अंडर गारमेंट्स खरीदने दिल्ली गए थे’, CM सोरेन के भाई का अजब जवाब
(शशि कोन्हेर) : झारखंड में राजनीतिक हलचल जारी है, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विश्वास मत तो जीत लिया है, लेकिन उनकी सीएम कुर्सी पर खतरा बना हुआ है. अब इस राजनीतिक हलचल पर हेमंत सोरेन के भाई और दुमका विधायक बसंत सोरेन ने अजीबोगरीब बयान दे दिया है. जब पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछा कि वे कुछ दिन पहले दिल्ली क्यों गए, इस पर उनका जवाब चौंकाने वाला रहा.
बसंत सोरेन ने पत्रकार के सवाल पर दो टूक कह दिया कि उनके अंडर गारमेंट्स कम पड़ गए थे, वे उन्हें लेने के लिए दिल्ली गए थे. जब सवाल पूछा गया क्या वह दिल्ली से अंडर गारमेंट्स लेते हैं, इस पर उन्होंने जवाब दिया कि मैं अंडर गारमेंट्स दिल्ली से खरीदता हूं.
अब जानकारी के लिए बता दें कि बसंत सोरेन को 29 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में पेश होना था. असल में जिस खनन लीज मामले में हेमंत सोरेन फंसे थे, उसी मामले में उनके भाई से भी पूछताछ होनी थी. उन्हें 29 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट आना था. अब जब इसी से जुड़ा सवाल उनसे पत्रकारों ने पूछा तो ये अंडर गारमेंट्स वाला जवाब दे गए.
यहां ये जानना भी जरूरी है कि खनन पट्टे के मामले में चुनाव आयोग ने हेमंत सोरेन के खिलाफ जांच के बाद अपनी रिपोर्ट राज्यपाल को भेज दी थी. इसमें मुख्यमंत्री हेमंत को विधायक पद के लिए अयोग्य ठहराया था. बाद में विधायकों को बचाने की कवायद में रायपुर तक का सफर तय किया गया, कुछ समय के लिए रांची के सर्किट हाउस में भी रखा गया, नतीजा ये रहा कि विश्वास मत के दौरान सभी विधायक मौजूद रहे और एक बड़ी परीक्षा पास कर ली गई. झारखंड विधानसभा की बात करें तो सबसे बड़ी पार्टी झामुमो के 30, कांग्रेस के 18 और राजद के एक विधायक हैं. मुख्य विपक्षी दल भाजपा के सदन में 26 विधायक हैं.