देश

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल के ट्विटर को किया….

(शशि कोन्हेर) : कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी और राज्‍यपाल जगदीप धनखड़ के मतभेद फिर से सामने आ गए हैं. सीएम ममता ने सोमवार को राज्‍यपाल धनखड़ को ट्विटर पर ब्‍लॉक कर दिया. ममता बनर्जी का कहना है कि वे राज्‍यपाल के ट्वीट्स से व्‍यथित हैं.राज्‍यपाल धनखड़ ने एक दिन पहले कहा था कि राज्‍य ‘लोकतंत्र के लिए गैस चेंबर बन गया है, यह इस बात के संकेत हैं कि दोनों नेताओं के बीच मतभेद अब बढ़ते जा रहे हैं. ममता ने एक न्‍यूज कॉन्‍फ्रेंस में कहा, ‘मैं इसके लिए, पहले से ही माफी मांगती हूं. वह (जगदीप धनखड़) लगभग हर दिन कुछ न कुछ ट्वीट करे मुझे या मेरे अधिकारियों के खिलाफ कमेंट करते हैं. वे असंवैधानिक और अनैतिक बातें कहते हैं. वे निर्देश और सलाह देते हैं, चुनी हुई सरकार मानो बंधुआ मजदूर बनकर रह गई है, इसलिए मैंने उन्‍हें अपने ट्विटर अकाउंट से ब्‍लॉक कर दिया है. मैं हर दिन व्‍यथित हो रही हूं .’ समझा जाता है कि ममता बनर्जी ने यह कदम महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राज्यपाल धनखड़ के ताजा हमले के बाद उठाया है। इसमें धनखड़ ने कहा था मैं बंगाल की पवित्र भूमि को खून से लथपथ और मानव अधिकारों को कुचलने की प्रयोगशाला बनते हुए नहीं देख सकता…लोग कह रहे हैं कि राज्य लोकतंत्र का गैस चैंबर बनते जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button