देश

पश्चिम बंगाल के मंत्री ने ट्रेन हादसे के पीड़ितों को मदद के नाम पर बांटे दो-दो हजार के नोट.. भाजपा हुई हमलावर

(शशि कोन्हेर) : ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे में सैकड़ों लोगों की जान चली गई. इन पीड़ित परिवारों को केंद्र सरकार और राज्यों की ओर से मदद का ऐलान किया गया है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी TMC ने भी बंगाल से ताल्लुक रखने वाले मृतकों के परिजनों की मदद का ऐलान किया था.

ऐसे में पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार का दावा है कि बंगाल के एक मंत्री ने मृतक के परिवारों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी है. सुकांत मजुमदार का दावा है कि 2000 रुपये के नोटों में आर्थिक मदद की गई थी. वह यह भी सवाल उठाते हैं कि इन पैसों का स्रोत क्या है?

उन्होंने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें देखा जा सकता है कि दो महिलाएं चटाई पर बैठी हैं और एक महिला कुर्सी पर बैठी है, तीन महिलाएं दो हजार रुपये के नोट का बंडल पकड़े हुए हैं. बीजेपी नेता सुकांत मजूमदार इस वीडियो को ट्वीट करते हुए सवाल उठाते हैं कि क्या यह काले धन को सफेद करने का टीएमसी का तरीका नहीं है?

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने आगे लिखा, ‘वर्तमान में बाजार में 2000 रुपये के नोटों की आपूर्ति कम है और बैंकों के जरिए इन्हें बदलने की प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में असहाय परिवारों को 2000 रुपये के नोट देकर उनकी समस्याएं बढ़ा दी गई हैं. दूसरा सवाल यह कि क्या यह काले धन को सफेद करने का टीएमसी का तरीका नहीं है?’

TMC ने किया पलटवार

सुकांत मजुमदार के ट्वीट पर राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है. टीएमसी के मुख्य प्रवक्ता कुणाल घोष ने सुकांत मजुमदार के ट्वीट को निराधार बताया. टीएमसी नेता और मुख्य प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, ‘क्या 2000 का नोट अमान्य है? यह वही भाजपा सरकार है जिसने इस नोट को पेश किया था. यह निराधार ट्वीट है. यह कोई अवैध बात नहीं है, आज यदि कोई किसी को 2000 का नोट देता है, तो यह अवैध या काला धन नहीं है.’

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button