अदार पूनावाला ने टेस्ला कार निर्माण को लेकर एलन मस्क को दी क्या सलाह..?
(शशि कोन्हेर) : हम सब जानते हैं कि पेट्रोल-डीजल एक सीमित संसाधन है। आए दिन ईंधन की कीमतें बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में ईंधन से चलने वाले वाहनों की मांग बढ़ना स्वाभाविक है। यही वजह है कि टाटा, महिंद्रा और एमजी जैसी कई वाहन निर्माता कंपनियों लगातार अपने ईवी सेगमेंट को मजबूत कर रही हैं। वहीं, मारुति जैसी दिग्गज कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों को बनाने में जुटी हुई है। कई कंपनियां ईवी को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही हैं। भारत सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाने के लिए ग्राहकों को सब्सिडी दे रही है। ऐसे में एक बार फिर विश्व की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला का भारत में आने का न्यौता मिला है। सीरम इंस्टीट्यूट के मालिक अदार पूनावाला ने टेस्ला के मालिक एलन मस्क को भारत आकर टेस्ला कार मैन्युफैक्चरिंग करने की सलाह दी है।
दरअसल, टेस्ला के मालिक एलन मस्क में हाल ही में ट्विटर की 100 फीसद हिस्सेदारी खरीद ली है। इस पर टिप्पणी करते हुए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ आदर पूनावाला ने रविवार को एक ट्वीट में टेस्ला के मालिक एलन मस्क को टैग किया, जो अब काफी लाइक और रिट्वीट हो रहा है। इस ट्वीट में आदर पूनावाला ने एलन मस्क को टैग करते हुए लिखा है कि अगर आप की खरीदारी अभी खत्म नहीं हुई है, तो आप भारत आकर टेस्ला की कारों का निर्माण करें। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यह आपके द्वारा किया गया अब तक का सबसे अच्छा निवेश होगा।