छत्तीसगढ़

संविदा कर्मियों की हड़ताल को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर में क्या कहा..?

बिलासपुर : हड़ताली संविदाकर्मियों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयां सामने आया है, सीएम भूपेश ने संविदाकर्मी हड़ताल और बर्खास्तगी पर कहा कि संविदा कर्मचारियों के लिए 27% की वृद्धि की गई है, फिर भी संविदाकर्मी हड़ताल क्यों कर रहे हैं ये समझ से परे है ।

सरकारी कर्मचारी 4-5 प्रतिशत वेतन वृद्धि के लिए भी संघर्ष करते थे, लेकिन हमने तो एकमुश्त  27 फीसदी बढ़ा दिया है, उन्होंने कहा कि सभी विभागों के कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि की है।

बिलासपुर में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम से वापस रायपुर लौटते समय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बात की, इस दौरान पत्रकारों ने संविदाकर्मियों के बर्खास्तगी को लेकर सवाल किया, इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि संविदा कर्मचारियों के लिए 27% की वृद्धि की गई है।

फिर भी संविदाकर्मी हड़ताल क्यों कर रहे हैं ये समझ से परे है । सरकारी कर्मचारी 4-5 प्रतिशत वेतन वृद्धि के लिए भी संघर्ष करते थे, लेकिन हमने तो एकमुश्त  27 फीसदी बढ़ा दिया है, उन्होंने कहा कि सभी विभागों के कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि की है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 211 संविदाकर्मियों पर एस्मा लगाने के बाद बर्खास्त कर दिया गया है। बता दें कि नियमितीकरण की मांग को लेकर संविदाकर्मी बीते 3 जुलाई से हड़ताल कर रहे हैं। सरकार ने 11 जुलाई को हड़ताली स्वास्थ्यकर्मियों और अन्य विभाग के कर्मचारियों पर एस्मा लगा दिया था।

26 जुलाई को कर्मचारियों ने किया था अनोखा प्रदर्शन

प्रदेश के सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है। हड़ताल कर रहे संविदाकर्मी सरकार से संवाद करने के लिए नए-नए पैंतरे अजमा रहें हैं। संविदा कर्मचारियों ने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ 26 जुलाई को संवाद रैली निकाली थी। अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ कर्मचारियों ने घुटनों का बल चलकर और दंडवत होकर संवाद रैली निकाली।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button