खेल

शतक बनाने के बाद स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल उठाने वालों से क्या कहा कोहली ने

(शशि कोन्हेर) : गुरुवार को हैदराबाद सनराइज़र्स के ख़िलाफ़ शतक बनाने के बाद विराट कोहली बोले कि बाहर कोई क्या कह रहा है उससे उन्हें कोई फ़र्क पड़ता. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज़ अपने स्ट्राइक रेट पर उठाए जा रहे सवालों का जवाब दे रहे थे.

कोहली ने गुरुवार को सनराइज़र्स के ख़िलाफ़ 63 गेंदों में 100 रन बनाए. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फ़ाफ़ डुप्लेसी के साथ 172 रन की साझेदारी की थी.

कोहली ने पोस्ट मैच प्रेज़ेंटेशन में सनराइज़र्स के ख़िलाफ़ अब तक अपने साधारण प्रदर्शन के बारे में कहा,” मैं पिछले नंबरों को नहीं देखता हूं. मैंने अपने ऊपर बहुत ज़्यादा दबाव डाल लिया है. कई बार असरदार पारी खेलने के बावजूद मैं ख़ुद को ही श्रेय नहीं दे पाता हूं. इसलिए बाहर कोई क्या कह रहा है इसकी ज़्यादा परवाह नहीं करता क्योंकि वो उनकी राय है.”

कोहली ने कहा,” जब आप ख़ुद इस स्थिति में हैं तो आप जानते हैं कि क्रिकेट का खेल कैसे जीता जाए. मैंने ये सब लंबे समय तक किया है. ऐसा नहीं है कि जब मैं खेलता हूं, मेरी टीम नहीं जीतती है. मैं परिस्थिति के हिसाब से खेलने में गर्व महसूस करता हूं.”

कोहली की ये कह कर आलोचना की जाती रही है कि वो मिडिल ओवर्स में धीमा खेलते हैं. उन्होंने कहा, ”मैं अपना तकनीक सही रखना चाहता हूं. मैं फ़ैंसी शॉर्ट खेलने से बचता हूं.”

विराट ने कहा, ”मैं ऐसा खिलाड़ी नहीं रहा हूं जो बहुत सारे फ़ैसी शॉट खेलता हो. हमें बारहों महीने क्रिकेट खेलना होता है. मैं फ़ैंसी शॉट खेलकर विकेट नहीं गंवाना चाहता. आईपीएल के बाद टेस्ट क्रिकेट होगा. मुझे अपनी तकनीक सही रखनी होगी. मुझे अपनी टीम के लिए मैच जीतने हैं.”

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button