टीम इंडिया पर भड़के लिटिल मास्टर क्या कह कर निकाली भड़ास…..
(शशि कोन्हेर) : टीम इंडिया सेमीफानल में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से हार के बाद टी20 विश्व कप 2022 से बाहर हो गई। भारत ने 169 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे इंग्लैंड ने एलेक्स हेल्स (86) और जोस बटलर (80) की शानदार पारियों के दम पर 16 ओवर में हासिल कर लिया। भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने शर्मनाक हार के बाद वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर तल्ख टिप्पणी करते हुए भारतीय सुपरस्टार्स की आलोचना की है। गावस्कर ने कहा कि स्टार खिलाड़ी वर्कलोड मैनेजमेंट के नाम पर भारत के मैचों से दूरी बनाते हैं लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सभी मैचों के लिए उपलब्ध रहते हैं।
गावस्कर का मानना है कि आने वाले समय में भारत के टी20 सेटअप में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने एक न्यूज चैनल पर बातचीत के दौरान कहा, ‘बदलाव जरूर होगा। जब आप विश्व कप में जीत नहीं सकते तो बदलाव होगा। हमने देखा है कि जो टीम न्यूजीलैंड दौरे पर जा रही है, उसमें बदलाव किए गए हैं। ये जो वर्कलोड-वर्कलोड की बातें चलती हैं, कीर्ति और मदन ने सही कहा कि वर्कलोड सिर्फ भारत के लिए खेलने के लिए क्यों होता है?’ भारत का न्यूजीलैंड दौरा 18 नवंबर से शुरू हो रहा है। टी20 सीरीज में भारत की अगुवाई हार्दिक पांड्या करेंगे। सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।
गावस्कर ने आगे कहा, ‘आप आईपीएल खेलते हैं। पूरा सीजन खेलते हैं। वहां आप ट्रेवलिंग करते हैं। सिर्फ पिछला आईपीएल चार सेंटर में आयोजित हुआ था। बाकी सब जगह आप इधर-उधार दौड़ते रहते हैं। वहां पर आपको थकान नहीं होती? वहां वर्कलोड नहीं होता? सिर्फ जब भारत के लिए खेलना होता है, वो भी तब जब आप नॉन-ग्लैमरस देश में जाते हैं, तब आप पर वर्कलोड आ जाता है? ये बात गलत है।’ गौरतलब है कि टी20 विश्व कप का फाइनल 13 नवंबर को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। दोनों टीम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर दूसरी बार खिताब जीतने के लिए भिड़ेंगी।