देश

नाराज चीफ जस्टिस ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को क्या कहा..?

(शशि कोन्हेर) : सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सीनियर एडवोकेट विकास सिंह के धरना देने की धमकी से गुरुवार को चीफ जस्टिस के अदालत कक्ष का माहौल थोड़ी देर के लिए तनावपूर्ण हो गया. विकास सिंह बार की सुविधाओं से जुड़े सुप्रीम टावर बनाने के मामले को लेकर नाराज थे. उन्होंने कहा कि वो छह बार इस कोर्ट में मेंशन कर चुके हैं, लेकिन अदालत सुनवाई नहीं कर रही है.

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन प्रेसीडेंट विकास सिंह ने कहा, “अगर आप इसे ख़ारिज करना चाहते हैं तो कृपया कर दें. लेकिन ऐसा न करें कि मामला लिस्ट नहीं हुआ है.” सीजेआई ने कहा, “मैंने अपना फैसला सुना दिया है. इसे 17 मार्च को सुना जाएगा और ये सीरियल नंबर वन नहीं होगा.”

चीफ़ जस्टिस ने कहा, “मैं चीफ़ जस्टिस हूं. मैं यहां 29 मार्च 2000 से हूं. मैं इस प्रोफ़ेशन में 22 साल से हूं. मैंने किसी बार सदस्य, याचिकाकर्ता या किसी को भी अपने धौंस जमाने की इजाज़त नहीं दी. अब मैं अपने अंतिम दो साल के कार्यकाल में किसी को ऐसा करने की इजाजत नहीं दूंगा.”

विकास सिंह फिर भी चुप नहीं हुए और उन्होंने कहा कि ये व्यवहार उचित नहीं है. बार ने हमेशा कोर्ट का साथ दिया है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि उसे हल्के में लिया जाना चाहिए. अंत में सीजेआई ने कहा, “कृपया कोर्ट के बाहर अपना एजेंडा हल करें.”

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button