देश

स्कूलों में यूनिफार्म और हिजाब को लेकर भाजपा ने क्या कहा..!

(शशि कोन्हेर) : भाजपा ने गुरुवार को कहा कि वह स्कूलों में यूनिफार्म का समर्थन और हिजाब या कोई अन्य परिधान पहनने का हमेशा विरोध करती रहेगी। धार्मिक स्वतंत्रता का इस्तेमाल ‘अलगाववाद’ को बढ़ावा देने के लिए नहीं किया जा सकता। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देना उनके लिए उपयुक्त नहीं होगा।

कांग्रेस मांगती रहेगी हिसाब
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, सुप्रीम कोर्ट के बंटे हुए फैसले का मतलब है कि यह मामला आगे भी न्यायालय का ध्यान आकर्षित करता रहेगा। इसके साथ ही कांग्रेस ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के जरिये बढ़ती आर्थिक असमानता, सामाजिक ध्रुवीकरण और राजनीतिक तानाशाही पर प्रधानमंत्री से हिसाब मांगना जारी रखेगी।

बुर्का की आड़ में अलगाववाद को दिया जा रहा है बढ़ावा
खुद कर्नाटक से आने वाले सीटी रवि ने कहा, हम ‘अलगाववादी मानसिकता’ के खिलाफ हमेशा आवाज उठाएंगे। यही मानसिकता स्कूलों में हिजाब को बढ़ावा देती है। बुर्का या हिजाब जैसे मुद्दों की आड़ में अलगाववाद को बढ़ावा दिया जाता है। भारत विभाजन के पीछे यही मानसिकता थी। यही अलगाववाद आगे चलकर अतिवाद में बदल जाता है, जो आतंकवाद का स्त्रोत हो सकता है।

अलगाववादी मानसिकता को नहीं दिया जा सकता है बढ़ावा
ईरान में हिजाब के खिलाफ प्रदर्शनों का उल्लेख करते हुए रवि ने दावा किया कि भारत में धार्मिक स्वतंत्रता का अर्थ ‘अलगाववादी’ मानसिकता को बढ़ावा देना कतई नहीं हो सकता।एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कर्नाटक हाई कोर्ट का फैसला कानून के लिहाज से सही नहीं था। हमें उम्मीद थी कि सुप्रीम कोर्ट सर्वसम्मति से फैसला सुनाएगा और हिजाब पहनकर स्कूल जाने वाली छात्राओं का समर्थन करेगा। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि पुरुषों को अपना दिमाग मजबूत करना चाहिए और महिलाओं को हिजाब से मुक्त कर देना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button