देश

असम में मुस्लिमों से आने वाले ईद पर गाय की कुर्बानी नहीं देने की अपील करने वाले सांसद अजमल बदरुद्दीन ने और क्या कहा..?

(शशि कोन्हेर) : ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट एआईयूडीएफ के चीफ बदरुद्दीन अजमल ने असम के मुस्लिमों से अपील की है कि वे आने वाली ईद पर गायों की कुर्बानी ना दें। लोकसभा सांसद अजमल  बदरुद्दीन ने मुस्लिमों से आग्रह किया है कि वे 10 जुलाई को आने वाली ईद पर गायों की कुर्बानी ना दें।

अजमल जी ने कहा है कि क्योंकि हिंदू गाय को अपनी माता मानते हैं इसलिए मुस्लिमों को ईद पर गायों की कुर्बानी नहीं देनी चाहिए। अजमल ने कहा कि इस्लाम किसी भी जानवर की अनुमति नहीं देता।

वहीं उन्होंने अपील करते हुए कहा कि दारुल उलूम देवबंद के द्वारा भी 2 साल पहले मुस्लिमों से ईद पर गायों की कुर्बानी देने से परहेज करने की अपील की थी ‌ अजमल बदरुद्दीन ने कहा कि भारत अनेक तरह के पंथों धर्मों और संप्रदायों का निवास है। इनमें से सनातन धर्म के लोग गायब हो पवित्र ही नहीं वरन अपनी माता मानते हैं।

इसे देखते हुए अजमल बदरुद्दीन ने अपने समाज से ईद पर गायों की कुर्बानी नहीं देने की अपील की है। अजमल बदरुद्दीन की इस अपील का स्वागत करते हुए विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद बंसल ने मुस्लिम नेताओं से आग्रह किया कि वे अपने समाज से गायों के स्लाटर हाउस हमेशा के लिए बंद करने की अपील करें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button