देश

अडानी मामले को लेकर क्या कह रहे हैं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी….

(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली – अडानी मामले को लेकर केंद्र सरकार की चुप्पी पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वार पर वार किया है। केंद्र सरकार की स्थिति में राहुल गांधी को मिलीभगत की आशंका नजर आ रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि सरकार अडानी पर बहस नहीं चाहती है.

राहुल गांधी ने कहा, “सरकार नहीं मोदी जी पूरी कोशिश करेंगे कि संसद में अडानी के मामले पर चर्चा न हो जाए. उसका कारण है, उसका कारण आप जानते हैं. पूरी कोशिश होगी कि अडानी जी पर चर्चा न हो.”

“मैं दो तीन साल से ये मुद्दा उठा रहा हूं और मैं चाहता हूं कि इस पर चर्चा हो और दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए.”

राहुल गांधी का कहना है कि जो लाखों करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ, जो हिंदुस्तान का इंफ्रास्ट्रक्चर कैप्चर किया गया है. उसके बारे में चर्चा हो और अदानी जी के पीछे कौन सी शक्ति है वो भी देश को पता चल जाए.”कांग्रेस का मानना है कि इस मामले पर केंद्र सरकार की चुप्पी अडानी के साथ किसी सांठगांठ की ओर इशारा कर रही है। कांग्रेस ने यह भी तय किया है कि वह इस मामले को लेकर रोज तीन सवाल सरकार से पूछेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button