देश

मध्यप्रदेश में मस्जिदों के बाहर, सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर, क्या हो रही चर्चा…..

(शशि कोन्हेर) : मध्य प्रदेश की मस्जिदों के बाहर अब सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की तैयारी की जा रही है। भोपाल शहर के काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने यह अनुरोध मस्जिदों के सदर और सेक्रेटरी से किया है। इसके पहले बुधवार को भोपाल शहर के काजी सहित कई उलेमाओं ने मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात करके या बात कही। नरोत्तम मिश्रा ने इस बात का समर्थन करते हुए कहा कि यह एक अच्छी बात है और मस्जिदों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने चाहिए। काबिलेगौर है कि मध्य प्रदेश के खरगोन और सेंधवा में हिंदू मुसलमानों के बीच 10 अप्रैल को रामनवमी के जुलूस निकालने के दौरान पत्थरबाजी हुई थी। उसके बाद से मुस्लिम समाज भी अपनी सुरक्षा को लेकर सचेत हो गया है। खरगोन में हुए दंगे के बाद शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया था। इसके बाद शहर में पत्थरबाजी के लिए जिम्मेदार ठहराए गए कुछ लोगों के घर ढह जाने की घटना सामने आई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button