BCCI का कैसा प्लान..? वर्ल्ड कप के बाद जिन्हें हटाया, वही चेतन शर्मा फिर बन सकते हैं चीफ सेलेक्टर
(शशि कोन्हेर) : ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम की हालत खराब नजर आई थी. इसके बाद खबरें आई थीं कि कई बड़े बदलाव किए जाएंगे. एक बड़ा प्लान बनाया गया था. चेतन शर्मा के नेतृत्व वाली सेलेक्शन कमेटी को भी सस्पेंड कर दिया गया था. यह सब इसी साल भारत की मेजबानी में होने वाली वनडे वर्ल्ड कप को लेकर किया गया था.
मगर अब खबरें आ रही हैं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एक बार फिर से चेतन शर्मा को ही चीफ सेलेक्टर बनाने जा रहा है. ऐसे में बोर्ड का प्लान समझ से परे नजर आ रहा है. यदि चेतन को ही जब दोबारा चीफ सेलेक्टर बनाना था, तो उन्हें बर्खास्त ही क्यों किया गया था?
बता दें कि नेशनल क्रिकेट सेलेक्टर्स पद के लिए कुल 12 आवेदकों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. इनमें से चेतन शर्मा भी एक थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन सभी में चेतन ही सबसे ज्यादा 23 टेस्ट मैच खेलने के कारण दावेदार बनते नजर आ रहे हैं. जबकि पूर्व सेलेक्शन कमेटी में रहे हरविंदर सिंह फिर से सेंट्रल जोन के लिए दावेदार माने जा रहे हैं.
चेतन शर्मा दिसंबर 2020 में बतौर चेयरमैन सुनील जोशी की जगह ली थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व टेस्ट ओपनर शिव सुंदर दास (ईस्ट जोन) और तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले श्रीधरन शरथ (साउथ जोन) नियुक्त किया जा सकता है. श्रीधरन इस समय नेशनल जूनियर सेलेक्शन पेनल के हेड भी हैं.
वर्ल्ड कप के लिए चेतन का रोडमैप पसंद आया
सेलेक्शन कमेटी में पांचवीं पोस्ट वेस्ट जोन की है, जिसके लिए पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज सलील अंकोला और ओपनर कोनोर विलियमस को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (CAC) में शामिल अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नाइक समेत बाकी लोगों ने सभी के इंटरव्यू लिए हैं.
दरअसल, चेतन शर्मा ने इसी एक जनवरी को बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग में हिस्सा लिया था. तब बोर्ड ने उन्हें वनडे वर्ल्ड कप के लिए रोडमैप तैयार करने को कहा था. इस पर चेतन शर्मा ने अपना इनपुट दिया, तो बोर्ड को पसंद आया. उसी आधार पर बोर्ड ने वनडे वर्ल्ड कप के लिए 20 खिलाड़ियों को सेलेक्ट किया.