महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा के,वायरल वीडियो का क्या है सियासी संदेश..?
(शशि कोन्हेर) : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का राजनीतिक वारिस कौन होगा? यह सवाल अक्सर जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक गलियारों में बहस का विषय है। महबूबा भी इस मुद्दे पर खामोश रहती हैं, लेकिन उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर की सियासत में अनौपचारिक रूप से पदार्पण कर संकेत दिया है कि वह अपने नाना पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मुफ्ती मोहम्मद सईद की सियासी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हो चुकी हैं।
पीडीपी ने इल्तिजा का वीडियो जारी किया जो पूरी तरह से जम्मू-कश्मीर की सियासत पर केंद्रित है। यह वीडियो संकेत कर रहा है कि इल्तिजा जो पांच अगस्त 2019 से अक्टूबर 2020 तक महबूबा के जेल में रहने के दौरान पीडीपी की आवाज और पहचान बनी थी, जल्द सियासत में पूरी तरह सक्रिय होने जा रही हैं। वीडियो का नाम ‘आपकी बात इल्तिजा के साथ’ है। दो मिनट का वीडियो श्रीनगर में महबूबा मुफ्ती के सरकारी निवास में ही शूट किया है।
इल्तिजा का यह पहला वीडियो कहें या राजनीतिक बयान जो पीडीपी के अधिकारिक हैंडल पर उसके नाम से जारी हुआ है। वीडियो मैं इल्तजा में बड़े बेबाक ढंग से कश्मीरी इमोशंस को छूने की कोशिश की है। हालांकि इस वीडियो में ऐसा कुछ कहा नहीं गया है। लेकिन इसके पीछे इल्तजा के राजनीति में उतरने की कहानी साफ दिखाई दे रही है।
इस वीडियो के अंत में उसने अपनी बात खत्म करते हुए एक शेयर सुनाया-‘कर लेता हूं बर्दाश्त हर दर्द इस आस के साथ कि खुदा नूर भी बरसाता है हर आजमाईश के बाद’ वीडियो में इल्तिजा ने जो कहा, वह पूरी तरह से पीडीपी की राजनीतिक विचारधारा के अनुरूप ही है। उसने जम्मू-कश्मीर के मुस्लिम आबादी की भावनाओं को उकसाने का प्रयास किया है।