यह कैसी सुविधा दे रहा रेलवे, हीट वेव में खड़े रहकर ट्रेन का इंतजार करना बनी मजबूरी..
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर : रायपुर से उसलापुर होकर कटनी की ओर जाने वाली ट्रेनों में चढ़ने वाले यात्रियों को इन दिनों हीट वेव के बीच एयर कंडीशन कोच में सवार होने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
एयर कंडीशन कोच में यात्रा करने वालों को अपने कोच में सवार होने से पहले अपनी सहनशीलता की कठिन परीक्षा देनी पड़ रही है। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आने का अनाउंसमेंट होने के बाद भी ट्रेन को प्लेटफार्म पर लगने में करीब 15 मिनट लग जाते हैं।
शनिवार को दुर्ग- निजामुद्दीन संपर्कक्रांति एक्सप्रेस में ए , एम , बी टाइप एयर कंडीशन के 10 कोच लगे थे। ज्यादातर कोच प्लेटफार्म नंबर दो पर बने शेड के बाहर आकर खड़े हुए। चिलचिलाती धूप में 10 से 20 मिनट तक ट्रेन का इंतजार करने वाले यात्रियों की हालत किसी वेदना से कम नहीं थी।
जोनल मुख्यालय का महत्वपूर्ण सहयोगी स्टेशन होने के बावजूद इस स्टेशन में सुविधाओं के विकास के मामले में रेलवे गंभीर नजर नहीं आ रहा है। नियमानुसार अब तक शेड लगाने का कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए था। ताकि यात्रियों को गर्मी व बरसात में परेशान न होना पड़े।
लेकिन, अभी जिस तरह काम धीमी गति से चल रही है। उससे देखकर माना जा सकता है कि गर्मी के साथ यात्रियों को अब बरसात में भीगकर यात्रा करनी पड़ेगी। विडंबना यह है कि शहर के दूसरे प्रमुख स्टेशन में अमृत भारत योजना के तहत चल रहे है इस महत्वपूर्ण कार्यो का जायजा तक लेने की फुर्सत नहीं है।