देश

WhatsApp में आया नया अपडेट, चैटिंग के लिए आया यह जबरदस्त फीचर….

वॉट्सऐप चैटिंग अब और मजेदार हो गई है। कंपनी यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए तगड़ा अपडेट लाई है। यह अपडेट इमोजी के लिए आया है। पिछले साल खबर आई थी कंपनी ऐनिमेटेड इमोजी फीचर पर काम कर रही है, जिससे यूजर चैटिंग के दौरान अपनी फीलिंग्स को डाइनैमिक और ऐनिमेटेड इमोजी के जरिए और बेहतर ढंग से एक्सप्रेस कर पाएंगे। अब वॉट्सऐप ने इसी फीचर रोलआउट करना शुरू कर दिया है।

WABetaInfo ने इस नए अपडेट की जानकारी देते हुए अपने ऑफिशियल X अकाउंट से एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में एक वीडियो रिकॉर्डिंग को भी शेयर किया गया है। इसमें आप इस नए फीचर को देख सकते हैं। इस रिकॉर्डिंग में आप नए ऐनिमेटेड इमोजी फीचर को देख सकते हैं। इन ऐनिमेटेड इमोजी को Lottie लाइब्रेरी से क्रिएट किया गया है। लॉटी लाइब्रेरी के इमोजी यूजर्स को चैटिंग एक्सपीरियंस जबरदस्त एक्सपीरियंस देंगे। कंपनी ने कुछ हफ्तों पहले ही लॉटी फ्रेमवर्क पर बेस्ड स्टिकर्स को रोलआउट किया था और ऐनिमिटेड इमोजी भी इसी का एक हिस्सा है।

ध्यान रहे कि वॉट्सऐप में मौजूद सारे इमोजी ऐनिमेशन को सपोर्ट नहीं करते हैं। कंपनी इसे केवल मेसेजिंग के फील को और बेहतर बनाने के लिए रोलआउट कर रही है। ऐसे में अभी केवल कुछ इमोजी को ही ऐनिमेशन्स के साथ ऑफर किया जा रहा है। इसका मतलब हुआ कि चैट में सेंड किए जाने वाले वही इमोजी ऐनिमेटेड दिखेंगे, जिनका ऐनिमेटेड वर्जन उपलब्ध होगा। बिना ऐनिमेटड इमोजी चैट में अभी भी पहले जैसे ही नजर आएंगे।

WABetaInfo ने इस अपडेट को वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.15.15 में देखा है, जो गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है। अगर आप बीटा यूजर हैं, तो इस अपडेट को इंस्टॉल करके आप ऐनिमेटेड इमोजी फीचर को इंजॉय कर सकते हैं। कंपनी बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इस फीचर के स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी।

Related Articles

Back to top button