स्कूल के अतिरिक्त कक्ष में घुसा गेहुंआ सांप मचा अफरा तफरी…..
(मुन्ना पाण्डेय) :लखनपुर –(सरगुजा) – जंप क्षेत्र के ग्राम पंचायत अधला के आश्रित ग्राम बनखेता पारा प्राइमरी स्कूल में उस समय अफरा तफरी मच गया जब एक जहरीला गेहुंआ सांप तकरीबन ४ मीटर घूस गया स्कूली बच्चों ने सांप को देखा तथा शिक्षकों को जानकारी दी।बनखेता पारा निवासी मूनसाय सिंह ने सांप पर नजर रखते हुए नरकालो (नवापारा) निवासी विक्रम सिंह को स्कूल में सांप होने की खबर देकर बुलाया गया। विक्रम सिंह के द्वारा स्नेक स्ट्रीक के जरिए सांप को पकड़ कर पास के जंगल में छोड़ा गया।
काबिले गौर है कि विक्रम सिंह सांपों को मारने से मना ही नहीं करते अपितु जिंदा पकड कर यथा उचित स्थान पर छोड़ भी देते हैं। उनके द्वारा बहुत सारे सांप पकड़ कर छोड़ा जा चुका है। किसी के घरों में जब कोई जहरीला सांप घुस जाता है तो विक्रम सिंह बुलाये जाते हैं सांप पकड़ने का हुनर इनको बखूबी आता है। बहरहाल स्कूली बच्चों के नजर ने सांप को देखा जिससे एक अनदेखा हादसा होते होते टल गया।