(भूपेंद्र सिंह राठौर के साथ धीरेंद्र मेहता) : बिल्हा : पुलिस व जीआरपी के बीच फिर क्षेत्राधिकार को लेकर खींचतान देखने को मिली। इस विवाद के चलते दोपहर तक ट्रैक किनारे एक अधेड़ की लाश पड़ी । एक- दूसरे का क्षेत्र होने की बात कहकर दोनों देर तक मौके पर नहीं पहुंचे थे।
घटना रविवार सुबह की है, ट्रैक के किनारे एक अधेड़ मृत पड़ा था,जिसे ट्रैकमेंटेनर ने देखा,और तत्काल इसकी सूचना चकरभाठा व दाधापारा स्टेशन मास्टर को दी। इस बीच सबसे पहले जीआरपी को सूचना दी गई। घटना किमी संख्या 726/16-18 के बीच की थी। जीआरपी का मानना है यह क्षेत्र चकरभाठा थाने के अंतर्गत आता है। उन्हें इस मामले में मर्ग कायम करना है।
जीआरपी के इस जवाब के बाद स्टेशन मास्टर ने चकरभाठा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मेमो भेजने के लिए कहा। स्टेशन मास्टर ने आरपीएफ बल सदस्य को मेमो लेकर भेजा,पर थाने पहुंचने के बाद जब पुलिस ने मेमो देखा तो उसे लेने से यह कहते मना कर दिया की घटना स्थल उनके थाना क्षेत्र में नहीं आता।
इसमें जीआरपी मर्ग कायम कर मामले की विवेचना करेगी। स्टेशन मास्टर ने दोबारा जीआरपी को सूचना दी। इस तरह स्टेशन मास्टर दोनों थाने में लगातार सूचना देते रहे।
लेकिन क्षेत्राधिकार का हवाला देकर दोनों ही थाने की पुलिस मर्ग कायम करने व शव हटाने की प्रक्रिया से बचते रहे । बाद में जीआरपी थाना प्रभारी एच शर्मा ने पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों से बात की ओर इसकी जानकारी उन्होंने दी।
गनीमत रहीं शव ट्रैक पर नहीं पड़ा था वर्ना ट्रेनों का परिचालन रोकना पड़ता । इस घटना के कारण परिचालन किसी तरह प्रभावित नहीं हुआ ।