बिलासपुर

भाजपा जब लड़ नहीं पाती तो धर्मांतरण जैसे मुद्दे उछाल देती है : भूपेश बघेल

(इरशाद अली संपादक लोकस्वर टीवी) : बिलासपुर / भाजपा की मातृ संगठन झूठ और अफवाह फैलाने की ट्रेनिंग देती है। यह बातें तखतपुर के खपरी रेस्ट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कही। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को गुमराह करने झूठ बोलने में महारत हासिल है, मगर इस पार्टी के नेता इस मुद्दे पर पीएचडी हासिल नहीं कर पाए और यही कारण है कि उनकी झूठ लोग आसानी से पकड़ लेते हैं। रासुका के मुद्दे पर चर्चा करते हुए श्री बघेल ने कहा की रासुका कानून छत्तीसगढ़ में कोई पहली बार नहीं लगा है इससे पहले डॉ रमन सिंह की सरकार में 10 बार इस कानून को लगाया गया था। उन्होंने स्पष्ट किया कि नाम से ही स्पष्ट है कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा कानून है ना कि छत्तीसगढ़ का कोई कानून समय-समय पर इसको लागू किया जाता है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि पिछले समय जो कानून की शब्दावली हुआ करती थी उसमें भी उन्होंने एक शब्द हेरफेर नहीं किया है जैसा पहले लगता था वही अभी लगाया जा रहा है।

एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह बात भी जोड़ा कि रासुका का भाजपाई इसलिए विरोध कर रहे हैं क्योंकि वह कुछ गलत करने का षड्यंत्र करने जा रहे हैं जिसके लिए पहले से ही इतना माहौल बना रहे हैं ताकि वह पकड़े ना जाए। मुख्यमंत्री ने बताया कि नारायणपुर में भी इसी तरह का मामला सामने आया है वहां जो हिंसा हुई उसे भाजपा नेता ने कराया था। श्री बघेल ने कहा कि भाजपा लड़ नहीं पाती है तो धर्मांतरण जैसे मुद्दे उछाल देती है वैसे भी भाजपा का यह प्रिय सब्जेक्ट भी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कहीं भी धर्मांतरण नहीं हो रहा है,और ना ही धर्मांतरण की वजह से किसी की मौत हुई है। रमन सरकार के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा चर्चों का निर्माण होने की उन्होंने जानकारी दी। श्री बघेल ने कहा कि कानून का सही ढंग से पालन कराया जाएगा ताकि आने वाले साल भर के अंदर समाज में किसी भी तरह का विद्वेष न फैलने पाए। क्योंकि विपक्ष इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि समाज में जहर घोलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। आरक्षण के मुद्दे पर श्री बघेल ने कहा कि राज्यपाल ने कहा था कि अध्यादेश लाइए 1 घंटे के अंदर फाइल हस्ताक्षर कर दी जाएगी मगर अब राज्यपाल महोदया फाइल पर दस्तखत ही नहीं कर रही है और सभी भाजपा के नेता खामोश हैं।

श्री बघेल ने कहा कि अध्यादेश से पहले भाजपा के नेताओं ने भी समर्थन किया था मगर जैसे ही अध्यादेश लाया गया सब के मुंह में दही जम गया है। भाजपा सरकार की गड़बड़ियों की जांच करने के लिए गठित की गई एस आईटी टीम के मामले में उन्होंने कहा की कोर्ट में पीआईएल लग चुका है की जांच नहीं होनी चाहिए उन्होंने पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के बयान का भी उल्लेख किया कि घोटालों की जांच नहीं होना चाहिए कहा था। भेंट मुलाकात कार्यक्रम को चुनावी दृष्टिकोण से नहीं जोड़ा जाना चाहिए उन्होंने कहा कि 4 मई 2022 से उन्होंने इसकी शुरुआत की थी और आने वाले एक-दो महीनों में भेंट मुलाकात कंप्लीट हो जाएगा। गुजरात मॉडल का विस्तार किए जाने भाजपा कार्यसमिति में हुई चर्चा को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात मॉडल देश में गरीबी बढ़ा रहा है कुछ चुने हुए अमीर जरूरत से ज्यादा अमीर होते जा रहे हैं, वही देश की जनता काफी गरीब हो रही है उन्होंने गुजरात मॉडल की यह परिभाषा बताई वही छत्तीसगढ़ में उन्होंने कहा कि यहां के मॉडल में मंदी नहीं है।

छत्तीसगढ़ के गांव गरीब के पास पैसा है,और खुशहाल जीवन जी रहे हैं।तखतपुर में 2 दिनों की भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने जो फीडबैक पाया उसके तहत उन्होंने कहा कि प्रदेश में शासन की योजनाओं का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस साल 110 लाख मैट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा गया है और उन्हें भरोसा है कि वह यह कर पाएंगे। उन्होंने आगे जोड़ा की बिजली बिल हाफ योजना में करीब 42 लाख परिवारों को 32 सौ करोड़ की राहत दी गई है। गोधन न्याय योजना के तहत गोबर के साथ-साथ अब वर्मी कंपोस्ट और पेंट की ओर आगे कदम बढ़ाए गया है। पैरदान के लिए किसानों को बधाई देते हुए कहा कि कार्बन उत्सर्जन रोकने में किसानों की यह पहल मददगार साबित होगी। ग्रामीण उद्योगों को बढ़ावा देने रीपा से प्रगति आई है। श्री बघेल ने कहा कि स्कूलों का जीर्णोद्धार, भवन निर्माण, आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल जैसे कई काम प्रदेश में बड़ी प्राथमिकता के साथ किए जा रहे हैं। जाति प्रमाण पत्र को लेकर कहा कि सरलीकरण से आम लोगों को इसका लाभ मिला है। तहसीलों की संख्या बढ़ा दिए जाने से आम लोगों की समस्याएं कम हुई है। मुख्यमंत्री हाट बाजार, शहरी स्वास्थ्य, मितानिन योजना से गांव गरीब को काफी राहत मिली है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button