छत्तीसगढ़बिलासपुर

जब नकली पुलिस का हुआ असली पुलिस से सामना…..2 गिरफ्तार, 30 लाख बरामद

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर : :-फर्जी क्राइम ब्रांच का अफसर बनकर पुजारी कृष्ण कुमार मिश्रा के घर से एक करोड़ 30 लाख रुपये चोरी कर ले जाने के मामले मे 2 महिला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े है.

दोनों महिला आरोपीयों से 30 लाख रुपये बरामद किया है.मामले के चार आरोपी अभी फरार है जिनकी पहचान पुलिस नें कर ली है.

मामले मे सिंधु वैष्णव और रानी बैरागी को गिरफ़्तार किया गया है जो की क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनाकर अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम दिये थे.चोरी की बाकी रकम एक करोड़ रूपये फरार आरोपियों के पास है.

जिसके गिरेबा तक पहुंचने पुलिस अपना जाल बिछा चुकी है.गौरतलब है की पुजारी के घर उसके मित्र विद्या प्रकाश पाण्डेय नें जमीन बिक्री का पैसा रखवाया था. बुधवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार और सिविल लाइन सीएसपी उमेश गुप्ता नें मामले का खुलासा किया.मामले मे आगे और चौकाने वाले तथ्य सामने आएंगे.

Related Articles

Back to top button