दिल्ली हाईकोर्ट की जस्टिस एम प्रतिभा खड़ी हुईं तो सारे वकील भी, बोलीं- आप बैठिए, फिर पौने दो घंटे खड़े होकर की सुनवाई, जानिए क्यों
(शशि कोन्हेर) : दिल्ली हाईकोर्ट में एक अनोखा वाकया देखने को मिला। महिला जस्टिस मे खड़े होकर केस की सुनवाई की। वो खड़ी हुईं तो कोर्ट रूम में बैठे वकील भी उठ खड़े हुए। महिला जस्टिस ने कहा कि आप लोग बैठे रहें। मैं ऐसे ही सुनवाई करूंगी, क्योंकि डॉक्टर ने बोला है।
ये वाकया दिल्ली हाईकोर्ट की जस्टिस एम प्रतिभा सिंह की कोर्ट में देखने को मिला। ऐसा अक्सर देखा जाता है कि सुनवाई के दौरान वकील खड़े होते हैं और जज अपनी कुर्सी पर खड़े होते हैं। लेकिन आज जस्टिस प्रतिभा सिंह सुनवाई के दौरान खड़ी हो गईं। वकील भी खड़े हुए तो जज बोलीं कि आप लोग बैठें। डाक्टरों में कहा है कि हर घंटे बाद मूवमेंट होनी चाहिए। हम जज लोग 14-15 घंटे सीट पर बैठे रहते हैं। ये सेहत के लिए ठीक नहीं।
जस्टिस प्रतिभा सिंह की कोर्ट में आज 50 से ज्यादा केस लगे थे। दोपहर 12.30 से 1.30 और फिर दोपहर बाद 3.45 से 4.25 तक की सुनवाई उन्होंने खड़े होकर ही ली। इस दौरान वो एक अलग तरह के स्टैंड का सहारा ले रही थीं। इसे कंप्यूटर के मुताबिक दुरुस्त किया जा सकता था।
ऐसा नहीं है कि जस्टिस प्रतिभा सिंह को ही लगातार बैठने से दिक्कत है। कई जज सुनवाई के दौरान कुछ ब्रेक लेते हैं। कई जज लगातार सिटिंग की वजह से अनोखी चेयर का इस्तेमाल करते हैं। उनकी कोशिश होती है कि लगातार सुनवाई में बैठने से उन्हें कोई दिक्कत न हो।
दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के प्रेजीडेंट ने भी सराहा
जस्टिस एम प्रतिभा सिंह के इस तरीके का बार ने भी स्वागत किया है। दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के प्रेजीडेंट मोहित माथुर का कहना है कि वो उनके इस तरीके के कायल हैं। बात चाहें हेल्थ की हो। लेकिन उनका तरीका एक अलग तरह की मिसाल है। हम सभी को इसका सम्मान करना चाहिए।