रेल यात्रियों ने पैसे नहीं दिए तो सपेरों ने ट्रेन के जनरल कोच में छोड़े सांप
(शशि कोन्हेर) : यूपी के महोबा में उस समय हड़कंप मच गया जब यात्रियों द्वारा पैसे नहीं देने पर ट्रेन के डिब्बे में सपेरे ने सांप छोड़ दिए। फिर क्या था, यात्री कोच में ही इधर-उधर भागने लगे। पूरे जनरल कोच में यात्रियों में भगदड़ सी मच गई। इस बीच किसी मुसाफिर ने रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना दी।
स्टेशन से पहले ही आउटर पर ट्रेन धीमी होते ही सपेरे कूदकर भाग निकले। हावड़ा से चलकर ग्वालियर जा रही चंबल एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में बांदा से चार सपेरे सवार हुए। महोबा निवासी धीरज की ओर से कंट्रोल रूम को दी गई जानकारी के मुताबिक सपेरे यात्रियों से पैसे मांगने लगे।
कुछ यात्रियों ने रुपये दे दिए तो कुछ ने मना कर दिया। इस पर सपेरों और यात्रियों में बहस शुरू हो गई। गुस्साए सपेरों ने कोच में सांप छोड़ दिए। इस दौरान अफरातफरी मच गई। लोग दहशत के मारे भागने लगे तो कुछ यात्री ऊपर बर्थ पर चढ़ गए।
महोबा स्टेशन के आउटर पर ट्रेन की गति धीमी होने पर सपेरे सांपों को लेकर रफूचक्कर हो गए। जीआरपी ने कोच में पहुंचकर यात्रियों से घटनाक्रम की जानकारी दी। उधर, पुलिस का कहना है कि सांप ने किसी यात्री को काटा नहीं पर उन्हें परेशानी हुई। पूछताछ के बाद ट्रेन को महोबा स्टेशन से रवाना कर दिया गया।