उधार में बिरयानी देने से मना किया तो आरोपियों ने कर लिया अपहरण, एक हुआ गिरफ्तार….
(धीरेंद्र मेहता) : बिलासपुर – सामान उधारी नहीं देने को लेकर युवक का अपहरण करने वाले आरोपी को पुलिस 24 घंटे के भीतर ही धर दबोचा। बिल्हा पुलिस आरोपी के खिलाफ मारपीट और अपहरण की धारा के तहत कार्यवाही की है।
फिल्मी स्टाइल में बोलेरो वाहन अढ़ाकर युवक का अगवा करने वाले आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जानकारी के अनुसार योगेश वर्मा रोजाना की तरह बरतोरी के बिरियानी सेंटर में काम करने पहुंचा था। जहां कुछ देर बाद तीन, चार युवक दुकान पहुंचे और उधारी में सामान मांगने लगे, योगेश वर्मा उधारी देने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर युवक, योगेश को देख लेने की बात कही। दुकान से छूटने के बाद योगेश सब्जी लेने जा रहा था तभी रास्ते में बोलेरो वाहन में सवार होकर दीपक चतुर्वेदी और कुछ अन्य साथी मिलकर योगेश को गाली गलौज देते जबरिया बोलेरो में उठा ले गए। इतना ही नहीं अपहरणकर्ताओं ने योगेश वर्मा के साथ मारपीट भी की। आहत किसी तरह थाना बिल्हा पहुंचा और मामले की शिकायत पुलिस से की।
मामला दर्ज होते ही इधर थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर टीम गठित कर, आरोपियों को बोलेरो वाहन सहित 24 घंटे के भीतर ही पकड़ लिया। गिरफ्त में आया आरोपी दीपक चतुर्वेदी कोहरौदा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है
ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब अपराध के ग्राफ बढ़ने लगे हैं। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी दीपक चतुर्वेदी के खिलाफ मारपीट अपहरण के तहत कार्यवाही की है।