जब स्वामी प्रसाद मौर्य ने की, योगी सरकार के कार्यकाल की तारीफ….भाजपा ने पूछा फिर सपा में क्यों गए…?
(शशि कोन्हेर) : “आज तक” के हल्ला बोल कार्यक्रम में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य से जब पूछा गया कि योगी सरकार में श्रम मंत्री रहते हुए 5 साल में क्या-क्या किया..? इस पर मौर्य ने कहा कि श्रम आयोग का 2009 में गठन हुआ था उसके बाद से 2017 तक सिर्फ 700000 संगीत लाभार्थी से लेकिन योगी सरकार के कार्यकाल में 2022 तक एक करोड़ श्रमिक लाभार्थी हुए। बीजेपी से सपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने दावा किया है कि उन्होंने योगी सरकार में श्रम मंत्री रहते हुए 5 लाख लोगों को निजी क्षेत्र में रोजगार दिया है। इतना ही नहीं वरन श्री मौर्य ने दावा किया कि श्रमिकों के लिए जितना काम 2007 से 2017 तक नहीं हुआ उससे कहीं अधिक योगी सरकार ने 5 साल में कर दिखाया। स्वामी प्रसाद मौर्य के इस दावे के बाद बीजेपी ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा अगर योगी सरकार ने इतना काम किया है तो फिर आप सपा में क्यों गए..?