अम्बिकापुर

राशन से वंचित महिला जब रोते हुई पहुँची जनचौपाल, NSUI सोशल मीडिया नेशनल चेयरमैन आदित्य भगत की नेक पहल से लौटी बुजुर्ग के चेहरे की मुस्कान….

सीतापुर – एनएसयूआई सोशल मीडिया नेशनल चेयरमैन आदित्य भगत बीते दिनों से सरगुजा प्रवास पर है, श्री भगत सरगुजा का सघन दौरा कर जनता से रूबरू हो रहे है, व उनकी समस्याएं सुन उनका निराकरण करने की नेक पहल कर रहे है।

इसी कड़ी में श्री भगत ने ग्राम जामडीह (विकास खंड लुण्ड्रा) में जन चौपाल के माध्यम से जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे, तभी एक 65 वर्षीया दुहनी देवी ने रोते हुए अपनी विपदा बताते हुए कहा कि राशन में नॉमिनी अपडेट नहीं हो पाने के कारण राशन प्राप्त करने और पीडीएस योजना का लाभ लेने में।समस्या हो रही है। श्री भगत ने रोती हुई महिला को संभालते हुए उनके आंसू पोछे और महिला की समस्याओं को हल करने तत्काल अधिकारियों को निर्देश दिया, अधिकारियों ने महिला की परेशानी का 24 घंटे के भीतर ही निराकरण कर महिला को राशन उपलब्ध कराया और कार्ड संबंधित हो रही परेशानी से निजात दिलाया।

श्री भगत ने बताया कि राशन में नॉमिनी अपडेट नहीं हो पाने के कारण राशन प्राप्त करने और पीडीएस योजना का लाभ लेने में।समस्या हो रही थी, अधिकारियों ने महिला की परेशानी का 24 घंटे के भीतर ही निराकरण कर महिला को राशन उपलब्ध कराया और कार्ड संबंधित हो रही परेशानी से निजात दिलाया।

श्री भगत ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राशन वितरण मामले में अव्वल है, हर घर में राशन मिले, कोई भी परिवार राशन से वंचित ना रहे यही हमारी सरकार की पहल है, जब मैंने दुहनी जी को रोते हुए देखा तो मैं अपने आपको संभाल नही पाया उनके आँखों मे आंसू मतलब हमारे आखों में आंसू, मैन अधिकारियों को तत्काल निर्देश दिया व उनकी समस्या का समाधान करवाया, जनता की समस्या का निराकरण करना हमारी पहली प्राथमिकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button