(शशि कोन्हेर) : कलेक्टर कार्यालय कोरबा के प्रवेश द्वार में स्थित एसबीआई का एटीएम पिछले 1 माह से बंद है। जिसके कारण से सीएसईबी कॉलोनी कोरबा पूर्व सिंचाई कॉलोनी, रामपुर पथरी पारा एवं आसपास के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
एसबीआई का एटीएम होने के कारण से अन्य एटीएम ओके अपेक्षाकृत एसएटीएम पर जनता की सर्वाधिक भीड़ रहती है और कलेक्टर कार्यालय जैसे सुरक्षित स्थान पर होने के कारण से देर रात तक लोग अपने जरूरत के हिसाब से अपना पैसा निकालते रहते हैं। इस एटीएम के बंद होने से आसपास के लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
दूरदराज के असुरक्षित एटीएम से पैसे निकालने में उन्हें जोखिम भी अधिक लग रहा है। उम्मीद की जानी चाहिए कि जिला प्रशासन और कलेक्टर महोदय इस बंद पड़े एटीएम को फिर से चालू कराने का निर्देश अपने मातहत अधिकारियों को जरूर देंगे। और एटीएम शुरू करने के साथ ही उसके भवन की जर्जर हालत दुरुस्त करने की ओर भी ध्यान देंगे।