जहां पुलिस के जाते ही रात के अंधेरों में खुल जाती हैं सारी दुकानें..!
(शशि कोन्हेर के साथ प्रदीप भोई) : बिलासपुर – पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने गुरुवार की रात को सिविल लाइन थाना क्षेत्र में घूम कर दुकानदारों को 11 बजे तक दुकान बंद करने के निर्देश दिए थे। कार्रवाई के कारण उस रात तो दुकानदारों ने अपनी दुकानें तो बंद कर दी। लेकिन उसके बाद शुक्रवार की रात दुकानदारों का रवैया फिर वही ढाक के तीन पात जैसे हो गया। दुकानदार रोजाना की तरह नशे का सामान रात 1 से 2 तक बेचते रहे। मगरपारा चौक सहित तालापारा, मरी माई के अनेक दुकानें पूरी रात खुली रहीं। पुलिस अधीक्षक की सख्ती के बावजूद क्षेत्र की पुलिस, एक तो इन पर कार्रवाई नहीं करती और करती भी है तो खानापूर्ति जैसी कार्यवाही कर छोड़ देते हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देशों की पूरी रात धज्जियां उड़ रही है। शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप सिविल लाइन के पुलिस बल के साथ रात 11 बजे दुकान बंद कराने तो पहुंचे थे। पुलिस को देखते ही दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं। लेकिन पुलिस के जाते ही फिर यहां पूरी रात नशे के सामान की बिक्री का खेल चलता रहा। दुकानें खुले होने से असामाजिक तत्व व नशेड़ी पूरी रात यहां सामान लेने पहुंचते हैं। जिसके चलते यहां पर हर समय विवाद की स्थिति निर्मित होते रहती है, अब देखना होगा पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के बाद भी इन पर अब कब निर्णायक कार्यवाही होती है।