कोटा मंडी अध्यक्ष द्वारा किन निर्माण कार्यों का किया गया भूमिपूजन….
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – कोटा विधानसभा के आदिवासी बाहुल्य ग्राम शक्तिबहरा के ग्रामीणों कि बहुत पुरानी मांग बाबा तालाब के नीचे पुलिया निर्माण, एवं सोनपुरी ग्राम मे पंचायत भवन कि थी जिसे मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला द्वारा मंडी कोटा से प्रस्तावित कर क़ृषि एवं पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे के समक्ष रखा गया जिसे तत्काल संज्ञान लेते हुए निर्माण कार्य कि प्रशाशकीय स्वीकृति जारी किया गया गौरतलब है कि कोटा विधानसभा मे भूपेश सरकार द्वारा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों कि मांग पर विकास कार्य कराये जा रहे हैँ जिससे जनता मे हर्ष व्याप्त है।
मंडी अध्यक्ष कोटा संदीप शुक्ला ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और क़ृषि मंत्री रविंद्र चौबे का आभार जताते हुए कहा कि छतीसगढ़ के किसान पुत्र मुख्यमंत्री सदैव छतीसगढ़ को गढ़ने का काम कर रहे हैँ उनके दमदार नेतृत्व मे कोटा विधानसभा मे विधायक कांग्रेस पार्टी का न होने के बावजूद भी विकास कार्यों मे कोई कमी नहीं हो रही है
कोटा कि अन्य प्रमुख मांग भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम मे होने कि पूरी सम्भावना है।
पुलिया निर्माण एवं पंचायत भवन कि स्वीकृति पर ग्रामीणों ने मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला का आभार जताया
भूमिपूजन कार्यक्रम मे जनपद सदस्य प्रभात पाण्डेय, अमित गुप्ता,पंच रविराज रजक,मंडी उपाध्यक्ष अश्विनी उद्देश्य, मंडी सदस्य लाला निर्मलकर, जनपद सदस्य उत्तम जायसवाल,आशीष मिश्रा, सरपंच विजय कोल,उपसरपंच कपिल जायसवाल, शत्रुघ्न भैना सरपंच सोनपुरी,उपसरपंच सुरेश तिवारी, पंच सुषमा दीवान, गौरी पैकरा, दिलहरण यादव, सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।