देश

किस मंत्री ने सचिन पायलट से कहा…जब मैं लड़ने जाऊंगा, तब दोनों में से एक ही बचेगा

(शशि कोन्हेर) : राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट धड़े के बीच लड़ाई चरम पर है। एक बार फिर दोनों धड़े आमने सामने दिखे। अब राज्य के युवा मामलों एवं खेल राज्य मंत्री अशोक चंदना ने सचिन पायलट पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अगर सचिन पायलट मुझ पर जूता फेंककर मुख्यमंत्री बनते हैं, तो उन्हें जल्द बनाया जाना चाहिए क्योंकि आज मेरा लड़ने का मन नहीं है। जिस दिन मैं लड़ने आऊंगा, तब एक ही बचेगा और मैं यह नहीं चाहता।

कार्यक्रम में जूते फैंके जाने से हैं नाराज
दरअसल, राजस्थान के पुष्कर में गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थि विसर्जन के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जूते फेंके गए। बताया गया है कि जब चंदना अपना भाषण देने पहुंचे तो लोगों ने उन पर जूते फेंके और ‘सचिन पायलट जिंदाबाद’ के नारे लगाए।

ट्वीट कर दर्द बयां किया
घटना के बाद में मंत्री ने ट्विटर पर कहा, “आज एक अद्भुत दृश्य देखा गया- जब राजेंद्र राठौड़ (तत्कालीन कैबिनेट सदस्य) जिन्होंने 72 लोगों की हत्या का आदेश दिया था मंच पर आए तो लोगों ने तालियां बजाई, लेकिन जो गुर्जर आरक्षण आंदोलन के दौरान जेल गए उनपर जूते फेंके गए।” उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि शहीदों के परिवार वाले उस मंच पर बैठे थे, जिस पर जूते फेंके गए थे, कम से कम उनका तो ख्याल रखना चाहिए था।

लोगों का मानना- चांदना ने की धोखेबाजी
चांदना के साथ अभद्र व्यवहार करने के लिए लोग मंच तक पहुंच गए, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका। हंगामा इतना बढ़ा कि चांदना को अपना भाषण बीच में ही रोकना पड़ा। इससे पहले शकुंतला रावत के भाषण के समय भी उनके खिलाफ नारे लगे। रावत को गुर्जर समाज का विरोधी बताया गया। हंगामे के बीच रावत ने करौली में बैंसला के नाम पर महाविद्यालय खोलने की घोषणा की।

इस मौके पर आरक्षण आंदोलन में बलिदान हुए समाज के 70 लोगों के स्वजनों का सम्मान किया गया। उल्लेखनीय है कि चांदना और रावत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खेमे से हैं। गुर्जर समाज का मानना है कि गहलोत के कारण पायलट सीएम नहीं बन सके। रावत व चांदना ने पायलट के साथ धोखा किया है।

कांग्रेस के उपाध्यक्ष बोले- पायलट को सीएम बनाओ
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट खेमों के बीच खींचतान चरम पर पहुंच गई है। प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने जयपुर स्थित पार्टी मुख्यालय में मीडिया से कहा कि पायलट को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए।

प्रदेश की जनता और कांग्रेस कार्यकर्ता पायलट को सीएम बनाना चाहते हैं। लोगों ने पिछले विधानसभा चुनाव में पायलट को देखकर ही वोट दिया था। लोग कहते हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को समझाइये हमने पायलट के कारण वोट दिए थे। लोग ठग गए हैं। जनभावना गहलोत को हटाकर पायलट को सीएम बनाने की है। हमें लोगों की भावना की कद्र करनी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button