छत्तीसगढ़

अकलतरा में मालगाड़ी एक्सीडेंट के कारण कौन-कौन सी गाड़ियां रद्द या प्रभावित हुई हैं देखिए खबर

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : अकलतरा मालगाड़ी हादसा पर ताजा अपडेट आया है  जिसमे
हावड़ा मुंबई रूट बाधित।
22 ट्रेनें प्रभावित।
11 ट्रेनें रद्द,
11 ट्रेनों को किया गया शॉर्ट टर्मिनेट।

रद्द ट्रेनें_

⏩ 27 जुलाई 2023 को ट्रेन नं 18249 रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस रद्द रहेगी |
⏩ 27 जुलाई 2023 को ट्रेन नं 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी |
⏩ 27 जुलाई 2023 को ट्रेन नं 08262 रायपुर-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी |
⏩ 27 जुलाई 2023 को ट्रेन नं 08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी |
⏩ 27 जुलाई 2023 को ट्रेन नं 18114 बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस रद्द रहेगी |
⏩ 27 जुलाई 2023 को ट्रेन नं 18113 टाटा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी |
⏩ 27 जुलाई 2023 को ट्रेन नं 08185 हटिया-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी |
⏩ 28 जुलाई 2023 को ट्रेन नं 08186 दुर्ग-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी |
27 जुलाई 2023 को ट्रेन नं 08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
⏩ 27 जुलाई 2023 ट्रेन नंबर 08732/08731 बिलासपुर-कोरबा- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

रास्ते में समाप्त और रद्द ट्रेनें_

⏩ 27 जुलाई 2023 को ट्रेन नं 12070 गोंदिया-रायगढ़ जन शताब्दी बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी तथा बिलासपुर-रायगढ़ के मध्य रद्द रहेगी।
⏩ 28 जुलाई 2023 को ट्रेन संख्या 12069 रायगढ़-गोंदिया जन शताब्दी, बिलासपुर स्टेशन से प्रारम्भ होगी तथा रायगढ़-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
⏩ 27 जुलाई 2023 को ट्रेन नं 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल, बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी तथा बिलासपुर-झारसुगुड़ा के मध्य रद्द रहेगी |
⏩ 27 जुलाई 2023 को ट्रेन नं 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल, बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी तथा बिलासपुर-झारसुगुड़ा के मध्य रद्द रहेगी।
⏩ 28 जुलाई 2023 को ट्रेन संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया, बिलासपुर स्टेशन से प्रारम्भ होगी तथा झारसुगुड़ा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
⏩27 जुलाई 2023 को ट्रेन नंबर 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर में समाप्त होगी तथा बिलासपुर-गेवरा रोड के मध्य रद्द रहेगी ।
⏩27 जुलाई 2023 को ट्रेन नंबर 08737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल सक्ती में समाप्त होगी तथा सक्ती-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
⏩27 जुलाई 2023 को ट्रेन नंबर 08733 गेवरा-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल जांजगीर नैला स्टेशन में समाप्त होगी तथा जांजगीर नैला-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
⏩27 जुलाई 2023 को ट्रेन नंबर 08212 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल गतौरा स्टेशन में समाप्त होगी तथा गतौरा-कोरबा के मध्य रद्द रहेगी।
27 जुलाई 2023 को ट्रेन संख्या 18239 कोरबा-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस बिलासपुर स्टेशन से प्रारम्भ होगी व कोरबा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
27 जुलाई 2023 को ट्रेन संख्या 18517 कोरबा-विशाखापटनम लिंक 04 घंटे देरी से रात 08.10 बजे कोरबा से रवाना होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button