छत्तीसगढ़

तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने  धान खरीदी के सम्बन्ध में दिए आवश्यक दिशानिर्दश

(मुन्ना पाण्डेय ) : लखनपुर -(सरगुजा) : सरगुजा कलेक्टर  कुंदन कुमार ने बीते बुधवार की देर शाम लखनपुर तहसील कार्यालय लखनपुर का औचक निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय में संबंधित दस्तावेजों का अवलोकन किया। 


उल्लेखनीय है कि जिले में धान खरीदी प्रकिया प्रारंभ हो चुका है।  समर्थन मूल्य में किसानों से धान खरीदी हेतु सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी समितियों मे आवश्यक मूलभूत व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा गया है।  शासन के महत्वाकांक्षी धान खरीदी योजना के संबंध में जिला कलेक्टर ने कृषि विभाग, खाद्य विभाग और राजस्व तीनों विभागों के कार्यों का समीक्षा किया ।

समीक्षा के दौरान कलेक्टर  कुंदन कुमार ने कहा कि किसानों के पंजीयन  या किसी भी तरह के प्रकिया  में लापरवाही करने वाले जिम्मेदार अधिकारियों तथा कर्मचारियों के ऊपर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। धान खरीदी प्रक्रिया में किसानों के सुविधा का विशेष ध्यान रखें। अधिकारी कर्मचारी लगातार धान खरीदी केंद्रों का लगातार निगरानी  करें। किसी कारणवश पंजीयन में छूटे किसानों का पंजीयन शीघ्रातिशीघ्र करें।


निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ  विश्वदीप, एसडीएम श्रीमती शिवानी जायसवाल, उपसंचालक कृषि  एम0 आर0 भगत,तहसीलदार श्रीमती गरिमा ठाकुर, नायब तहसीलदार श्री एजाज हाशमी, सभी आर ईओ तथा समिति प्रबंधक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button