Uncategorized

काबुल से भागते समय, जूता भी नहीं पहन पाए थे, अशरफ गनी….

Advertisement

नई दिल्ली : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तालिबान के पहुंचते ही देश छोड़ने वाले राष्ट्रपति अशरफ गनी सामने आए हैं और अपने ऊपर लगे आरोपों को जवाब दिया है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शरण लेने वाले गनी ने अपने फेसबुक संदेश में कई बातें सामने रखी हैं। गनी पर आरोप है कि वह चार कारों के साथ काबुल से निकले और उनका हेलिकॉप्टर पैसों से भरा था। अपने वीडियो संदेश में गनी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा है कि वह नहीं चाहते थे कि काबुल में रक्तपात हो, इसलिए उन्होंने राजधानी छोड़ दी। गनी का कहना है कि वह ऐसी परिस्थिति में राष्ट्रपति महल से निकले कि उनके पास जूते पहनने का समय नहीं था। उन्होंने जो सैंडल पहना हुआ था उसी के साथ उन्हें वहां से निकलना पड़ा।

Advertisement

‘मैं सुरक्षाबलों का आभारी हूं’
अपने संदेश में उन्होंने कहा, ‘मैं सुरक्षा बलों का आभारी हूं और मुझे उन पर गर्व है। उनकी हार नहीं हुई है और वे असफल नहीं हुए। हम राजनीति में नाकाम हुए लेकिन किस राजनीति में? यह तालिबान के नेतृत्व की नाकामी थी। यह सरकार के नेतृत्व और अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के नेतृत्व की असफलता थी। यह शांति प्रक्रिया की नाकामी है जिसने युद्ध की तरफ हमें धकेला। अमेरिकी ट्रंप प्रशासन ने कहा था कि शांति प्रक्रिया अफगान के अनुभवों एवं अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर होनी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैं सरकार की ओर से शुरू की गई वार्ता जो अभी जारी है, उसका समर्थन करता हूं। इसे अब नेशनल रिकनसिलेशन के हाई काउंसिल के प्रमुख अब्दुल्ला अब्दुल्ला और पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई आगे बढा रहे हैं।

Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button