घर के छत की तराई करते समय पत्रकार को लगा करंट, हुई मौत, बिजली विभाग पर लगा आरोप
(सीता टण्डन) : जांजगीर-चांपा जिले में साइंस वाणी समाचार चैनल के संपादक राम लल्ला मनहर की मौत करंट लगने से हो गई । मिली जानकारी के अनुसार नवागढ़ ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत राछाभाटा में साइंस वाणी के संपादक रामलला मनहर निवास करते थे । रामलला मनहर के भाई केशव प्रसाद मनहर ने बताया कि उनके भैया घर के ऊपर कमरा बनवा रहे थे।
जिसकी तराई करने के लिए वे ऊपर चढ़े थे और कमरे की तराई कर रहे थे। छत के ऊपर से 11 केवी की लाइन गुजरी थी । जब वे छत की तराई कर रहे थे। तो पानी के संपर्क में रहने के कारण 11 केवी के लाइन की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनके भाई ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे भैया की मौत के जिम्मेदार प्रशासन है जिसने रिहाइशी इलाके से बिजली की 11 केवी की लाइन गुजारी है।
जबकि ट्रांसफार्मर और इस तरह की खतरनाक चीजों को बस्ती के बाहर से ले जाना चाहिए । रामलला मनहर लगभग 15 वर्षो से पत्रकारिता जुड़े थे और सभी के साथ उनके संबंध बहुत ही मधुर रहे हैं । वे अपने पीछे एक पुत्र और एक युवा पुत्री और अपनी पत्नी को बिलखता छोड़ कर चले गये है । उनके इस दुखद निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है और नवागढ़ पत्रकार संघ द्वारा पत्रकार रामलीला मनहर के परिवार को मुआवजे के साथ उनके पुत्र को नौकरी देने की मांग की है ।
पत्रकार रामलला मनहर की मौत के जिम्मेदार प्रशासन और उसके अधिकारी है । आज उनकी वजह से एक निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकार असमय चला गया ।
सरपंच ने कहा..
बिजली विभाग को यह 11 केवी की लाइन हटा देना चाहिए जिससे मेरे भाई की तरह की दुखद मौत न हो ।