रायपुर

किसने कहा मंत्री रविंद्र चौबे को भीष्म पितामह..?

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – प्रदेश विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर काफी सारगर्भित चर्चा हुई। इस चर्चा के दौरान भाजपा विधायक श्री शिवरतन शर्मा ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि झीरम घाटी मामले में सबूत होने के बावजूद जांच एजेंसी के सामने नहीं किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि आपके मंत्रिमंडल के सदस्य है उसमें शामिल।

उन्होंने फिर दोहराया कि इस मामले में चश्मदीद गवाह मंत्रिमंडल के सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं की हत्या के मामले की जांच एनआईए से कराना चाहते हैं लेकिन कांग्रेस के नेताओं की हत्या के मामले में एनआईए के सामने सबूत देने में डर रहे हैं।

शिवरतन शर्मा ने कहा कवर्धा में आज क्या हो रहा है। पहले क्या हुआ था। बस्तर आज जल रहा है उसका पूरा परिणाम प्रदेश को भोगना पड़ेगा। धर्मांतरण की वजह से जो स्थिति बनी है उसे धार्मिक और सामाजिक सद्भाव बिगाड़ रहा है। सरकार को लेकिन इससे कोई लेना-देना नहीं है। श्री शिवरतन शर्मा ने कहा कि संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे शंकराचार्य के शिष्य हैं पर यहां पर भीष्म पितामह बनकर आंख मूंदे बैठे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button