बढ़ते ऑमिक्रॉन के मामलों को लेकर WHO प्रमुख का बयान….सभी देश मिलकर 2022 में खत्म कर सकते हैं कोरोना
विश्व में बढ़ते कोरोना महामारी के मामलों के बीच डब्ल्यूएचओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन) के अध्यक्ष ट्रेडोस अधानोम गेब्रेसियस ने बयान दिया है कि, यदि सभी देश मिलकर काम करें तो उन्हें उम्मीद है कि कोरोना को वर्ष 2022 में हराया जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट से अनुसार डब्ल्यूएचओ अध्यक्ष ने अपने संदेश में सभी देशों को संकीर्ण राष्ट्रवाद और वैक्सीन की जमाखोरी से बचने का आह्वान करते हुए कहा कि, गरीब देशों को भी कोरोना वैक्सीन भेजी जानी चाहिए और वैक्सीन वितरण में हो रही असमानता से इस वायरस से लड़ने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
गेब्रेसियस ने कहा कि, संकीर्ण राष्ट्रवाद और वैक्सीन के भंडार को अपने तक सीमित करने की कुछ देशों की प्रवृति ने ऑमिक्रॉन को फैलने के लिए सकारात्मक माहौल बना दिया है और जितने दिन भी इस तरह वैक्सीन वितरण असंतुलन रहेगा, वह इसके प्रसार को और बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि, यदि हम वैक्सीन वितरण असमानता को दूर करते हैं तो हम इस महामारी को समाप्त कर सकते हैं।