छत्तीसगढ़बिलासपुर

किसने मंगाई थी सकरी क्षेत्र मे बाटने चुनावी शराब, आबकारी और FST  ने किया जप्त….

बिलासपुर : विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा अवैध शराब पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश प्रसारित किए गए है। इसी क्रम में बिलासपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर जिले में मदिरा के अवैध आसवन, धारण, विक्रय तथा परिवहन के विरूद्ध विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है।

इसी तारतम्य मेंजिले के ग्राम बिल्हा क्षेत्र के गैस गोदाम में बिल्हा तहसीलदार,FST बिल्हा थाना बिल्हा एवं आबकारी टीम द्वारा जांच किया।  जिले के सकरी बाईपास रोड  में तखतपुर नायब तहसीलदार, एफ.एस.टी. टीम 2 तखतपुर से प्राप्त सूचना पर थाना तखतपुर, थाना सकरी तथा आबकारी टीम द्वारा दिनांक   15.11.2023 को बिलासपुर  सकरी बाईपास रोड पर अवैध मदिरा के संग्रहण संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर छापामार कार्यवाही की गयी।

अजमानतीय प्रकरण -01 उक्त कार्यवाही में अज्ञात घटना स्थल सकरी बाईपास रोड के करीब थाना सकरी से प्लास्टिक की बोरियों में भरा 2173 नग प्रत्येक में 180 एम.एल. कुल 391.14 लीटर देशी मदिरा प्लेन जप्त किया।

जाकर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क) 34(2) 59(क) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। सूत्रों के अनुसार यह शराब किसी राजनैतिक दल द्वारा मतदाताओं को बांटने मगाई गई थी.जो पकड़ी गयी.


जिला बिलासपुर में आबकारी विभाग द्वारा दिनांक 15.11.2023 को धारा 34(1)(क) 34(2) 59(क) के तहत कुल 01 प्रकरणों में 391.14 लीटर देशी मदिरा प्लेन, बाजार मूल्य 164278.8/- जप्त कर कार्यवाही किया गया।टीम का कहना है क़ी  अवैध शराब के विरूद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button