किसने कहा… पिटाई दंगाइयों और पत्थरबाजों की होती है पर, दर्द अखिलेश यादव को होता है..?
(शशि कोन्हेर) : समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रयागराज में हिंसा के अभियुक्त जावेद पंप के घर को बुलडोजर से तोड़ने के खिलाफ प्रतिक्रिया जाहिर की है.
अखिलेश यादव ने इस मामले पर ट्वीट पर कहा, “ये कहां का इंसाफ़ है कि जिसकी वजह से देश में हालात बिगड़े और दुनिया भर में सख़्त प्रतिक्रिया हुई वो सुरक्षा के घेरे में हैं और शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को बिना वैधानिक जांच पड़ताल बुलडोज़र से सज़ा दी जा कही है. इसकी अनुमति न हमारी संस्कृति देती है, न धर्म, न विधान, न संविधान.”
वहीं अखिलेश के इस ट्वीट पर बीजेपी नेता और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जवाबी वार किया है.
उन्होंने ट्वीट किया, “पिटाई दंगाइयों पत्थर बाजों की होती है, दर्द श्री अखिलेश यादव जी को होता है, कारण क्या है?”
शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद प्रयागराज शहर के पुराने इलाके अटाला में उपद्रव से जुड़े मामले में अभियुक्त जावेद अहमद उर्फ जावेद पंप के घर को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गई. इसके बाद अखिलेश ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.