देश

कौन किस्मत वाला होगा जिसे  राम मंदिर की नई मूर्तियां बनाने का मिलेगा सौभाग्य, अब यहां से भी पहुंची शिलाएं

(शशि कोन्हेर) : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्री राम के भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य फिलहाल जारी है। इसी क्रम में दक्षिणी भारतीय सूबे कर्नाटक से पवित्र शिलाएं प्रभु की नगरी पहुंची हैं,

जबकि इससे पहले पड़ोसी मुल्क नेपाल से पवित्र शिलाएं शहर में लाई गई थीं। वैसे, मंदिर की सुंदर मूर्तियों के लिए शिलाओं और पत्थरों के लाने-ले-जाने का दौर अभी कुछ रोज और चलता रहेगा।

जानकारी के मुताबिक, जो और पत्थर सबसे अच्छे होंगे, उन्हीं का प्रतिमाएं बनाने में इस्तेमाल होगा। हालांकि, फिलहाल किसी पत्थर या फिर शिला को फाइनल नहीं किया गया है। आने वाले समय में मूर्ति कला से जुड़े विशेषज्ञ इन पत्थरों को जांचेंगे-परखेंगे। चंपत राय के मुताबिक, जहां-जहां देश में ऐसे अच्छे पत्थर हैं, वहां से उन्हें मंगवाया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button