देश

कौन लेगा असद का शव, अतीक का पूरा परिवार जेल में या फरार; पिता, भाई, चाचा को जनाजे में जाने की इजाजत मिलेगी?

(शशि कोन्हेर) : प्रयागराज के माफिया अतीक अहमद को गुरुवार को यूपी पुलिस ने बड़ी चोट दी। उसके लाडले बेटे असद को एसटीएफ ने झांसी में मार गिराया है। एक तरफ उमेश हत्याकांड में अतीक और अरशद की प्रयागराज कोर्ट में पेशी हो रही थी तो दूसरी तरफ असद को झांसी में ढेर कर दिया गया। असद के साथ शूटर गुलाम को भी पुलिस ने मार गिराया है। अब बड़ा सवाल यह है कि असद का शव कौन लेगा। अतीक का आधा परिवार या तो जेल में है या फरार है।

कहा जा रहा है कि किसी रिश्तेदार को असद का शव लेने के लिए तैयार कराया जा रहा है। अगर अतीक, अशरफ या भाई अली को जनाजे में जाने की इजाजत नहीं मिली तो असद के शव को किसी रिश्तेदार के हवाले करने के बाद अतीक के चकिया आफिस के सामने वाले कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया जा सकेगा।

फिलहाल पुलिस का कोई अधिकारी इस बारे में कुछ बोलने को तैयार नहीं है। इस बीच कहा जा रहा है कि अतीक जनाजे में जाने की इजाजत के लिए कोर्ट से गुहार लगाने की तैयारी कर रहा है। पुलिस रिमांड पर होने के कारण अगर अतीक को इजाजत नहीं मिलती तो नैनी जेल में बंद दूसरे बेटे अली को जनाजे की नमाज में शामिल होने और अंतिम संस्कार की इजाजत ली जा सकती है।

अतीक परिवार की बात करें तो वह खुद गुरुवार को उमेश हत्याकांड में पुलिस की रिमांड पर दे दिया गया है। उसके साथ भाई अशरफ भी रिमांड पर दिया गया है। अतीक का एक बेटा नैनी जेल में बंद है। दो नाबालिग बेटे उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही गायब हैं। पुलिस का दावा है कि दोनों बाल संरक्षण गृह में हैं। हालांकि अतीक के परिवार या वकीलों में से किसी ने दोनों से अभी तक मुलाकात नहीं की है। अतीक और अशरफ की पत्नियां भी फरार हैं।

अतीक की बहन के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज होने के कारण वह भी अब सामने नहीं आ रही है। पहले अतीक अशरफ की बहनें उनके काफिले के पीछे-पीछे नजर आती थीं लेकिन उनके खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज हुई तो दोनों अंडरग्राउंड हो चुकी हैं। माना जा रहा है कि अदालत से अनुमति लेकर अतीक, अशरफ और अली सभी जनाजे में शामिल होने की कोशिश करेंगे।

एक अनुमान यह भी है कि परिवार के किसी सदस्य के नहीं आने पर पुलिस खुद किसी रिश्तेदार को आगे करके सुपुर्दे खाक करने की प्रक्रिया पूरी करा सकती है। इससे पहले झांसी में पुलिस खुद शव को अपने कब्जे में लेगी और उसे प्रायगराज लेकर आएगी।

नाना और मामा लेंगे असद का शव?

एक खबर यह भी आ रही है कि असद का शव उसके नाना शव लेने झांसी जाएंगे। असद के नाना और मामा के साथ वकील शव लेने जाएंगे। असद के नाना और मामा प्रयागराज में ही रहते हैं। फिलहाल असद के शव का पोस्टमार्टम चल रहा है। डॉक्टरों का पैनल शव का पोस्टमार्टम कर रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव को नाना मामा के सुपुर्द कर दिया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button