देश

किसका साथ देगी TMC, स्पीकर चुनाव पर क्या विपक्ष रहेगा एकजुट..

लोकसभा अध्यक्ष (स्पीकर) पद के लिए संसद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच रार ठन गई है। दोनों ही तरफ से उम्मीदवार मैदान में हैं। एनडीए के पास इस पद को जीतने के लिए प्रयाप्त संख्या बल है। वहीं, कांग्रेस की अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी (टीएमसी) के रुख ने असमंजस में डाल दिया है।

टीएमसी का कहना है कि स्पीकर चुनाव के लिए उम्मीदवार का चयन करने के लिए उनसे नहीं पूछा गया। ऐसे में अगर स्पीकर के चुनाव पर वोटिंग के दौरान टीएमसी सदन से बाहर भी चली जाती है तो इंडिया गठबंधन की किरकिरी हो जाएगी।

सूत्रों ने कहा कि संख्या बल को देखते हुए समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने कल शाम हुई बैठक के दौरान सुझाव दिया कि इस मुद्दे पर मतदान नहीं होना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि टीएमसी भी इस विचार से सहमत है। आपको बता दें कि इस बैठक में टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन और कल्याण बनर्जी भी शामिल हुए थे।


नाराज ममता को मनाने के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के साथ 20 मिनट तक टेलीफोन पर बातचीत की। इसके बावजूद मंगलवार देर रात तक टीएमसी ने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार का समर्थन करने पर अपना रुख स्पष्ट नहीं किया था।

सूत्रों ने कहा कि पार्टी बुधवार सुबह 9.30 बजे तक ही कोई फैसला लेगी। अध्यक्ष का चयन बुधवार को ही होना है। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और महासचिव के सी वेणुगोपाल के साथ-साथ अन्य गठबंधन दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button