त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में बनेगी किसकी सरकार?
(शशि कोन्हेर) त्रिपुरा : मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनावों के नतीजे आज घोषित होंगे। इस अहम चुनावी साल में तीन पूर्वोत्तर राज्यों में राजनीतिक दलों के बीच कड़ी लड़ाई देखने को मिल सकती है। मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव हुए थे ।
जबकि त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान हुआ था। तीनों ही राज्यों में भारी वोटिंग देखने को मिली थी। पूर्वोत्तर में भाजपा प्रमुख पार्टी के रूप में कांग्रेस का स्थान ले चुकी है। ऐसे में भगवा दल नतीजों को लेकर आशान्वित है।
इन तीन राज्यों के अलावा तमिलनाडु की इरोड (पूर्व) सीट, पश्चिम बंगाल की सागरदिघी और झारखंड की रामगढ़ सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी आने वाले हैं। इन सीटों पर 27 फरवरी को मतदान हुआ था। वहीं, महाराष्ट्र में कस्बा पेठ और चिंचवाड़ सीट के लिए 26 फरवरी को मतदान हुआ था।
विधानसभा चुनावों के अलावा, शिवसेना के दो गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई के कारण उपचुनाव काफी अहम हो गए हैं। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाला गुट उपचुनाव नहीं लड़ रहा है, लेकिन इसने अपनी ताकत महा विकास अघाड़ी उम्मीदवारों के पीछे लगाई है।
त्रिपुरा में मतगणना की तैयारी पूरी: मुख्य निर्वाचन अधिकारी
त्रिपुरा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी जी. किरणकुमार दिनकरराव ने बताया कि राज्य विधानसभा चुनाव के लिए होने वाली मतगणना संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। त्रिपुरा विधानसभा की 60 विधानसभा सीट के लिए 16 फरवरी को मतदान हुआ था।
इस दौरान कुल 23.13 लाख मतदाताओं में से 89.90 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। दिनकरराव ने कहा, ‘मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 8 बजे आरंभ हो जाएगी। मतगणना 5 से 8 दौर में होगी और रुझान दोपहर तक स्पष्ट होने की उम्मीद है।’
राज्यभर में करीब 25,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। इस चुनाव में विभिन्न दलों के 259 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इस पूर्वोत्तर राज्य में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आईपीएफटी (इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा) गठबंधन सत्ता पर कब्जा बरकरार रखने की कोशिश में है। वहीं, वाम-कांग्रेस गठबंधन ने भी सत्ता छीनने की भरकस कोशिश की है। क्षेत्रीय संगठन टिपरा मोथा स्वायत्त परिषद चुनावों में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद विधानसभा के चुनाव मैदान में पहली बार उतरा है। इरोड पूर्व सीट के उपचुनाव के लिए मतों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी और शाम 5 बजे पूरी होगी।
मतगणना से पहले संगमा-सरमा की मुलाकात
वहीं, मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले गुवाहाटी में असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा से मुलाकात की। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भाजपा नीत पूर्वोत्तर विकास गठबंधन (एनईडीए) के प्रमुख शर्मा और संगमा की मुलाकात मंगलवार रात गुवाहाटी के एक होटल में हुई। एग्जिट पोल में मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा बनने व संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने के अनुमान है। एनपीपी के नीत मेघालय लोकतांत्रिक गठबंधन (एमडीए) के हिस्से के रूप में भाजपा और एनपीपी मेघालय में पिछले 5 वर्षों से सरकार चला रही हैं, लेकिन दोनों दलों ने अकेले-अकेले चुनाव लड़ा था।
नागालैंड में 20 सीटों पर BJP उम्मीदवार
नागालैंड में सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) ने 40 सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि उसकी सहयोगी भाजपा ने 60 सदस्यीय सदन में 20 सीटों पर उम्मीदवार उतारे। अकुलुतो सीट पर बीजेपी ने निर्विरोध जीत हासिल कर ली। वहीं, कांग्रेस राज्य में 23 सीटों पर चुनाव लड़ी। राज्य में एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन का नेतृत्व मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो कर रहे हैं। नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के नेता कुझोलुजो नीनू ने कहा कि पार्टी चुनाव के बाद के समीकरणों के लिए तैयार है। दिलचस्प बात यह है कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने 16 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। अगर एग्जिट पोल की बात करें तो नागालैंड में NDPP-BJP गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलने के आसार हैं।