विराट कोहली और रोहित शर्मा से क्यों नाराज हैं, पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमी..?
(शशि कोन्हेर) : ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 विश्व कप के एक मैच में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ़्रीका से हार गई. ये इस वर्ल्ड कप में भारत की पहली हार थी.
भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान से और दूसरा मैच नीदरलैंड्स से जीत चुका था.
इस हार के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम सेमी फ़ाइनल की रेस में बनी हुई है. भारत को अभी बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे से मैच खेलना है.
लेकिन भारत और दक्षिण अफ़्रीका का मैच पाकिस्तान के लिए काफ़ी अहम माना जा रहा था.
ग्रुप के समीकरणों में भारत की दक्षिण अफ़्रीका पर जीत पाकिस्तान की सेमी फ़ाइनल में पहुँचने की उम्मीदों को बढाती.
भारत के उलट पाकिस्तान अपने दोनों शुरुआती मैच हार चुका है, हालाँकि तीसरे मैच में उसने नीदरलैंड्स को हरा दिया है.
भारत की दक्षिण अफ़्रीका पर हार के बाद पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमी काफ़ी नाराज़ हैं. सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आई है.
एक ओर लोग भारत की हार पर मज़े ले रहे हैं, तो दूसरी ओर पाकिस्तान के कई क्रिकेट प्रेमियों को लगता है कि भारत ये मैच जान-बूझकर हार गया.
पाकिस्तान में भारत की हार के बाद से ट्विटर पर #fixed ट्रेंड कर रहा है.
ग़ुस्साए पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों को लगता है कि पाकिस्तान की राह मुश्किल करने के लिए भारत ने ये मैच गँवा दिया.
पाकिस्तान के लोग विराट कोहली के कैच छोड़ने और कप्तान रोहित शर्मा के एक आसान रन आउट का मौक़ा गँवाने को भी इससे जोड़ रहे हैं.
विराट कोहली पाकिस्तान में काफ़ी लोकप्रिय हैं और जब वे बुरे फ़ॉर्म से गुज़र रहे थे, उस समय भी पाकिस्तान के लोगों ने उन्हें काफ़ी समर्थन दिया था.
इतना ही नहीं पाकिस्तान के कई क्रिकेटर्स ने भी खुलकर विराट कोहली के पक्ष में बयान दिए थे.
दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ मैच में विराट कोहली के कैच छोड़ने पर एक पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसक ने लिखा है कि उन्हें विराट से ऐसी उम्मीद नहीं थी.