विदेश

पाकिस्तान में लोग क्यों हैं, चाय छोड़ने पर मजबूर, कितनी हुई वहां एक कप चाय की कीमत और कितने का हुआ गैस सिलेंडर..?

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : इस्लामाबाद – भारत से चीनी आयात नहीं करने की जिद ने पाकिस्तान के लोगों को महंगी चाय पीने पर मजबूर कर दिया है। पाकिस्तान के सुपरस्टार गेंदबाज शोएब अख्तर के शहर रावलपिंडी में चाय ने लोगों का स्वाद बिगाड़ दिया है. यहां एक कप चाय की कीमत 40 रूपए हो चुकी है. पाकिस्तान के अखबार डॉन के साथ बातचीत में एक चायवाले ने कहा कि पहले एक कप चाय की कीमत 30 रूपए थी जो अब बढ़कर 40 रूपए हो चुकी है. हाल ही में चाय के दामों में एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है. चायपत्ती, टी बैग्स, दूध, चीनी और गैस के दामों में बढ़ोतरी के चलते पिछले कुछ समय में चाय की कीमत में 35 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है.

Advertisement

इस शख्स का कहना था कि दूध के दाम 105 से बढ़कर 120 रूपए प्रति लीटर हो चुके हैं. इसके अलावा चायपत्ती की कीमत 800 से 900 रूपए और गैस सिलेंडर के दाम 1500 से 3000 हजार रुपए तक जा चुके हैं. इस चायवाले का कहना था कि उसकी कमाई बुरी तरह प्रभावित हुई है और उसके पास चाय के दाम बढ़ाने के अलावा कोई और चारा नहीं बचा था. वही अब्दुल अजीज नाम के एक और चायवाले ने कहा कि मेरी एक दिन की टोटल कमाई 2600 रूपए थी लेकिन जब मैंने अपना पूरा मुनाफा जोड़ा तो मैं सिर्फ 15 रूपए फायदे में था. इससे मेरा बिल्कुल गुजारा नहीं हो पा रहा था. इसलिए ही मैंने चाय के दामों में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है.

Advertisement

गरीबों पर पड़ रही महंगाई की मार

Advertisement

गौरतलब है कि चाय के दामों में बढ़ोतरी का सबसे ज्यादा नकारात्मक असर छोटे टी शॉप बिजनेस पर पड़ा है क्योंकि चाय की कीमत बढ़ने से कई रेग्युलर कस्टमर्स ने चार या तीन कप की जगह तीन या दो कप पीना शुरू कर दिया है. वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो महंगाई से परेशान होकर पूरी तरह से चाय छोड़ने का प्लान कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button