पंजाबी सिंगर मूसेवाला के पिता ने क्यों कहा ऐसा… 8 जून को करूंगा दिल की बात
(शशि कोन्हेर) : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद उसका परिवार गमगीन है. जवान बेटे को खोकर पिता बलकौर सिंह की दुनिया ही उजड़ गई है. इस बीच सिद्धू मूसेवाला के पिता को लेकर एक सियासी चर्चा पंजाब में चल रही है. पंजाब में इस बात की चर्चा हो रही है कि सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह राजनीति में एंट्री ले सकते हैं. चर्चाएं है कि बलकौर सिंह संगरूर लोकसभा सीट से उपचुनाव लड़ सकते हैं.
बता दें कि पंजाब के सीएम भगवंत मान ने पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के लिए संगरूर लोकसभा सीट से इस्तीफा दिया है. इसके बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है. इसी बीच में सिद्धू मूसेवाला की हत्या हो गई है.
हालांकि बलकौर सिंह ने चुनाव लड़ने की खबरों का खंडन किया है. शुक्रवार को चंडीगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि मेरे बेटे की चिता अभी ठंडी भी नहीं हुई है, इसलिए वे अभी चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि सोशल मीडिया पर संगरूर लोकसभा उपचुनाव लड़ने की जो खबरें आती हैं, उससे मुझे दुख होता है. उन्होंने ये भी कहा कि मैं अपने दिल की बात आठ जून को सबके सामने रखूंगा. बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.