यूपी में बीजेपी छोड़ने वाले, स्वामी प्रसाद मौर्य ने ऐसा क्यों कहा कि,,, भाजपा के ताबूत में ठुंकेगी,आखिरी कील, शुक्रवार तक करें इंतजार…!
(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य के बीजेपी और योगी आदित्यनाथ सरकार से अलग होने के बाद सियासी उठापटक तेज हो गई है. अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर चल रही अटकलों पर जवाब देते हुए दिग्गज ओबीसी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, ’14 जनवरी (शुक्रवार) को सब चीजों का खुलासा हो जाएगा.’ यूपी विधानसभा चुनाव शुरू होने में 30 दिन से भी कम का समय बचा है ऐसे में मौर्य का जाना बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. मौर्य ने बताया कि भाजपा पिछड़े वर्गों की समस्याओं को लेकर बहरी है और पार्टी ने मुझे मंत्री बना कर कोई उपकार नहीं किया है। मौर्य तर्क दिया कि भाजपा को 2017 में जीत के साथ अपना वनवास का 14 साल खत्म होने के लिए उन का आभारी होना चाहिए। मौर्य ने कहा मैं कहां जाने वाला हूं और कहां आने वाला हूं यह सब चीजें हैं 14 जनवरी को स्पष्ट हो जाएंगी