उस मुस्लिम महिला ने भगवान शिव पर क्यों चढ़ाया लाखों रुपयों का सोने का मुकुट..?
(शशि कोन्हेर) : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक एनआरआई (NRI) महिला ने 19 तोले का सोने का मुकुट भगवान शिव को अर्पित किया. साथ ही महिला ने मुस्लिम धर्म से सनातन धर्म को अपनाया है. महिला यूएसए की रहने वाली बताई जा रही है और पेशे से डॉक्टर है. मुस्लिम महिला ने अपनी मनोकामना पूरी होने के बाद भगवान शिव को सोने का मुकुट अर्पित किया है.
मामला डासना के शिव शक्ति धाम मंदिर का है. जानकारी के मुताबिक, महिला मूल रूप से गुजरात की रहने वाली है. फिलहाल, वह अमेरिका में रहकर डॉक्टरी कर रही है. मंगलवार को महिला डासना शिव शक्ति धाम मंदिर पहुची थी.
इसके बाद डॉक्टर मुस्लिम महिला ने मंदिर में लाखों रुपए के सोने के मुकुट भगवान शिव को अर्पित किया. सोने का मुकुट चढ़ाए जाने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है. मामले में मंदिर महंत और महामंडलेश्वर नरसिंहानंद सरस्वती ने बताया कि महिला पढ़ी लिखी है और एनआरआई है.
फिलहाल, महिला अमेरिका में सेटल है. उसने अपनी मनोकामना पूरी होने के बाद भगवान शिव का अभिषेक किया है और सोने का एक मुकुट भगवान शिव को शृंगार में अर्पित किया है. हालांकि, कट्टरपंथियों के कारण महिला का नाम बताने से नरसिंहानंद सरस्वती ने इंकार कर दिया.