छत्तीसगढ़बिलासपुर

सिम्स में क्यों खत्म हुई एक्सरे फिल्म..? निजी सेंटर को मुनाफा पहुंचाने की कोई साजिश तो नहीं..?

(नीरज शर्मा) :  अस्पताल में एक्सरे जांच बंद है। वजह यह है कि एक्सरे फिल्म खत्म हो गई है। ऐसे में जरूरतमंद मरीजों को निजी सेंटरों में अधिक शुल्क देकर विभिन्न् एक्सरे जांच करानी पड़ रही है। वहीं कब फिल्म आएगी, यह भी  अस्पताल प्रबंधन नहीं बता पा रहा है।

संभाग का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल होने के कारण सिम्स अस्पताल में हर दिन 1300से 1400 मरीज ओपीडी जांच कराने आते है 150 से 200 एक्सरे जांच होती है। इसमें छाती से लेकर हड्डियों के एक्सरे प्रमुख हैं। इसके लिए महज 60 से 100 रुपये तक का शुल्क लिया जाता है। यह यहां पहुंचने वाले मरीजों के लिए काफी रियायती दर है। जबकि निजी सेंटर में इसी जांच के लिए 500 से 700 रुपये तक ले लिया जाता है। लेकिन, अब फिल्म ख़तम होने का खमियाजा गरीब मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। डाक्टरों द्वारा किसी मरीज को एक्सरे जांच लिखने पर उसे बाहर के निजी सेंटर जाना पड़ रहा है।

.सवाल ये उठता है कि ऐसे में अब जांच कब शुरू हो सकेगी, इसे लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। साथ ही आसपास के निजी एक्सरे सेंटर की चांदी हो गई है। उनकी खूब कमाई हो रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button