देश

दिल्ली पुलिस के 450 जवानों के साथ डिनर क्यों करने जा रहे पीएम मोदी, जी20 समिट से है कनेक्शन

(शशि कोन्हेर).: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुए जी20 शिखर सम्मेलन में दिल्ली पुलिस का काफी अहम रोल था। पुलिस ने तमाम देशों के नेताओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाली है।

पुलिस के योगदान की सराहना करने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके साथ डिनर करेंगे। दिल्ली पुलिस के जवानों और पीएम मोदी का यह डिनर इसी हफ्ते आयोजित किया जा सकता है।

सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने हर जिले से ऐसे पुलिसकर्मियों की लिस्ट मांगी है, जिन्होंने जी20 समिट के दौरान शानदार काम किया। इस लिस्ट में कॉन्स्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर तक के नाम मांगे गए हैं।

इस लिस्ट में 450 पुलिसकर्मियों के नाम शामिल हो सकते हैं। खुद संजय अरोड़ा भी डिनर में शामिल होंगे। माना जा रहा है कि यह डिनर जी20 समिट वाले भारत मंडपम में ही आयोजित किया जाएगा।

यह पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी किसी बड़ी उपलब्धि में शामिल लोगों के प्रयासों की सराहना करेंगे।। मई में नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले उन्होंने इसके निर्माण में लगे मजदूरों को सम्मानित किया था।

इस सप्ताह की शुरुआत में, संजय अरोड़ा ने जी20 शिखर सम्मेलन में उनके योगदान के लिए दिल्ली पुलिस के कुछ कर्मियों को पुलिस आयुक्त की विशेष प्रशस्ति डिस्क और प्रमाण पत्र से भी सम्मानित किया था।

शिखर सम्मेलन से पहले और उसके दौरान दिल्ली पुलिस के सामने एक कठिन कार्य था। कई देशों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति जी20 समिट में शामिल हुए थे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटिश पीएम सुनक समेत कई प्रमुख नेताओं ने भारत का दौरा किया था।

इस दौरान उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी जिन्हें दी गई थी, उसमें दिल्ली पुलिस भी शामिल थी। राजधानी के एक हिस्से में एक तरीके का तीन दिनों का ‘मिनी लॉकडाउन’ लगा दिया गया था, ताकि विदेशी मेहमानों की सुरक्षा में कोई कमी न रह पाए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button