गुजरात में क्यों विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं पीएम नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी…?
(शशि कोन्हेर) : पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी गुजरात सरकार के सामने अपनी कुछ माँगों को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
प्रह्लाद मोदी गुजरात फे़यरप्राइस शॉप्स एन्ड कैरोसीन लाइसेंस होल्डर एसोसिएशन के प्रमुख हैं. उन्होंने दावा किया है कि सरकारी राशन वितरण को लेकर राज्य में कई अनियमिताएं हैं.
उन्होंने दावा किया कि सरकारी राशन की दुकानों में डुप्लीकेट सॉफ्टवेर से कारोबार चल रहा हे और ये बात सरकारी अधिकारी भी जानते हैं. प्रह्लाद मोदी ने मांग की है कि इसकी जांच सरकार सीबीआई को सौंपे.
उन्होंने कहा कि कि सरकार ने पुराने राशन कार्ड वापस लेकर नये बायोमेट्रिक राशन कार्ड दिए हैं, लेकिन नया कार्ड बनाने का काम प्राइवेट एनजीओ को दिया गया है, इस प्रक्रिया में राशन दुकानदारों से बातचीत नहीं की गई है.
प्रह्लाद मोदी का दावा है कि कई बार ग्राहक के अंगूठे के निशान मैच नहीं करते, इसलिए ऑनलाइन राशन देने में दिक्क़तें होती हैं. उनकी मांग है कि ऑफ़लाइन राशन वितरण की मंज़ूरी देनी चाहिए.