देश

तब क्यों नहीं किया गिरफ्तार? अमृतलाल सिंह को भगोड़ा घोषित करने पर पिता ने उठाए सवाल….

(शशि कोन्हेर) : पंजाब वारिस डे प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए घेराबंदी कर दी है। भगौड़ा घोषित हो चुके अमृतपाल के खिलाफ पुलिस के तेज होते ऐक्शन से उसके पिता तरसेम सिंह घबरा गए हैं।

उन्होंने चिंता जताई कि उसे कुछ हो सकता है। साथ ही पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनके बेटे को तब क्यों नहीं गिरफ्तार कर लिया गया, जब वो घर पर था। पुलिस टीम ने उनके घर तीन से चार घंटे तलाशी की और उन्हें कुछ नहीं मिला और फिर वो यह कहते हुए निकल गए कि उसे सरेंडर कर लेना चाहिए।अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने कहा है कि परिवार को ‘वारिस पंजाब डे’ प्रमुख के वर्तमान ठिकाने के बारे में नहीं पता है। तरसेम ने यह भी दावा किया कि पंजाब पुलिस ने तीन-चार घंटे तक उनके घर की तलाशी ली लेकिन कुछ भी अवैध नहीं मिला।

ज्ञातव्य हो कि पंजाब सरकार ने कल बीते शनिवार से कट्टरपंथी सिख उपदेशक और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई शुरू की है। जिसमें अभी तक उसके संगठन के 78 सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button